उरई (जालौन)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को वैसे तो कई सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यक्रमों के तहत मनाया गया। मगर मिशन मोदी अगेन अल्...
उरई (जालौन)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को वैसे तो कई सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यक्रमों के तहत मनाया गया। मगर मिशन मोदी अगेन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद लल्ला ने नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन गरीब और असहाय लोगों को भी भोजन और वस्त्र वितरण कर मनाया। इस मौके पर मिशन मोदी अगेन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद लल्ला ने कहा कि संगठन की जिला स्तरीय कमेटी का जल्द गठन कर समाज के अल्पसंख्यक लोगों के अलावा ब्यापारी समाज के लोगों को जोड़कर मोदी मिशन अगेन को मजबूत बनाने का काम किया जायेगा। उन्होंने दावे के साथ कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ तीसरी बार नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका बिकास के नारे को लेकर देश की आम जनता को लाभ देने का काम किया है।यही कारण की आज देश व प्रदेश में नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों की चर्चा आम जनता कर रही है।इस मौके पर मोहम्मद साजिद, शफीक अंसारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
No comments