FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

कानपुर देहात डीएम नेहा व एसपी सुनीति ने धर्मगढ़ बाबा मंदिर में भोले बाबा का लिया आशीर्वाद

  जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति रसूलाबाद कावड़ यात्रियों को तिरंगा झंडा, भेंट करते व बिस्कुट के पैकेट दिए एवं रसूलाबाद धर्मगढ़ ...

 



जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति रसूलाबाद कावड़ यात्रियों को तिरंगा झंडा, भेंट करते व बिस्कुट के पैकेट दिए एवं रसूलाबाद धर्मगढ़ बाबा मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए।

रसूलाबाद,अमन यात्रा जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति रसूलाबाद कावड़ यात्रियों को तिरंगा झंडा, भेंट करते व बिस्कुट के पैकेट दिए एवं रसूलाबाद धर्मगढ़ बाबा मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए।

मालूम हो कि कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बा में स्थित श्री धर्मगढ़ बाबा मंदिर पर श्रावण मास के आखिरी सोमवार को लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में शिव मंदिर में पहुँचकर जलाभिषेक व कावड़ चढ़ा रहे है रात्रि 12 बजे से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइन लगी है। इस दौरान शिवालयों में भगवान शंकर के जयकारे गुंजायमान है। शिव मंदिर को फल फूलों से सजा हुआ है।

प्रसिद्ध एवं ऐताहासिक धर्मगढ़ बाबा मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त बिठूर घाट से कावड़ व जलभरकर 60 किलोमीटर की पद यात्रा के साथ मंदिर में पहुचकर जलाभिषेक कर रहे हैं।

श्रावण माह तक इस मंदिर परिसर में मेला भी लगता है और यहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम है।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close