Type Here to Get Search Results !

भागलपुर रब ने बना दी जोड़ी आपने शादियों तो बहुत देखी होंगी लेकिन हम शादी एक ऐसी दिखाने जा रहे हैं जो शायद अभी तक ना देखी हो

0

 भागलपुर, नवगछिया क्षेत्र अभिया गांव के इस शादी में बिना आमंत्रण के ही हजारों लोग शामिल हो गए और दूल्हा दुल्हन के साथ सेल्फी लेने में मस्त हो गया।आप सोच रहे होंगे ऐसी कौन सी अनोखी शादी है।

तो आइए आपको दिखाते हैं। बैंड बाजा और बारात सब कुछ वैसा ही जैसा आमतौर पर शादियों में देखने को मिलता है,

लेकिन यह शादी आम शादियों से कुछ अलग रही।शादी में बिना बुलाए सेल्फी लेने वाले आदमी को खूब देखा, शादी को अनोखी शादी इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दूल्हा 36 इंच का और दुल्हन 34 इंच की है। और वह भी हर किसी की तरह भविष्य की सपने संजोए सात फेरे लेकर जन्म जन्मांतर के लिए एक दूजे के हो गए। कहते हैं इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति की जोड़ी भगवान बनाकर भेजती है यह बात शत प्रतिशत आज साबित हो गया।

बता दें कि दुल्हन नवगछिया के अभिया बाजार किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की पुत्री ममता कुमारी 24 वर्ष की है। एवं मसारु निवासी बिंदेश्वरी मंडल का पुत्र मुन्ना भारती 26 वर्ष का है दोनों वर और वधू भागलपुर जिला का है




Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad