FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

औरैया वृद्धा आश्रम आनेपुर में जिला अधिकारी व अपनी पत्नी के साथ भ्रमण किया

 आज दिनांक 24 अप्रैल 2022 को वृद्धा आश्रम आनेपुर औरैया में जिला अधिकारी व अपनी पत्नी के साथ भ्रमण किया भ्रमण के दौरान समस्त वृद्ध जनों से मु...

 आज दिनांक 24 अप्रैल 2022 को वृद्धा आश्रम आनेपुर औरैया में जिला अधिकारी व अपनी पत्नी के साथ भ्रमण किया भ्रमण के दौरान समस्त वृद्ध जनों से मुलाकात की व सभी के हाल-चाल लिए साथ ही समस्त वृद्ध जनों को फल मिष्ठान आदि वितरण किया एवं उन्होंने सभी वृद्ध जनों से कहा हम आप लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे जहां भी मेरी आवश्यकता आप लोगों को पड़ेगी मैं आप सभी लोगों की सेवा में रहूंगा साथ ही यह भी कहा मैं आपका बच्चा बनकर आप लोगों का आशीर्वाद लेता रहूंगा इसी बीच आश्रम में चल रहे आराध्या वृद्ध स्वयं सहायता समूह में जो भी वृद्ध जनों द्वारा सामग्री बनाई जाती है वह देखकर बहुत खुश हुए और यह भी कहा कि यह कार्य वृद्धावस्था में करना अतुलनीय है साथ ही समूह में बनने वाली सामग्री की खरीददारी भी की इसी क्रम में सभी वृद्धजनों ने अपना अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया और बहुत ही खुश हुए जिलाधिकारी  जी से सभी वृद्धजनों ने अपेक्षा भी की कि हम लोगों के मध्य में समय-समय





पर आप यहां आते रहें जिससे कि हम लोगों का मन और भी प्रफुल्लित रहें इसी क्रम में संस्था सचिव  राजवर्धन शुक्ल महोदय जी ने सभी वृद्धजनों का परिचय करवाया साथ ही संबोधन में अपने माता पिता तुल्य भगवान के रूप में सभी परिजनों को मैं देखता हूं इसी बीच उपस्थिति  अजय अंजाम शुक्ला राष्ट्रीय कवि जी ने मां पिता पर कविता भी कहीं पत्थरों को पूजने से मा न मिल सकेगी मां को पूछिए तो भगवान मिल जाएंगे इसी बीच कार्यक्रम में उपस्थित संस्था सचिव  राजवर्धन शुक्ल, अजय अंजाम शुक्ल, नरेंद्र पाल, सुशील कुमार, हिमांशु मिश्रा, विनोद कुमार दुबे, हरदीप गौतम, सत्यम अवस्थी आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close