हरदोई 29 अप्रैल 2022 हरदोई पुलिस के हाथ में समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना मझिला पुलिस ने एक अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री को पकड़...
हरदोई 29 अप्रैल 2022 हरदोई पुलिस के हाथ में समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना मझिला पुलिस ने एक अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री को पकड़ा
पुलिस की कार्यवाही के दौरान आठ असलहा एक राइफल सहित भारी संख्या में असलहा बनाने की मशीनें व सामान बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी ने प्रेस वार्ता ने जानकारी देते हुए बताया की 29 अप्रैल मझिला थाना अध्यक्ष छोटेलाल को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उलना पुर में भट्टे के पीछे रमेश के खेत में पेड़ के नीचे बनी झोपड़ी 4 व्यक्ति अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री लगाकर शस्त्र बना रहे हैं मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की तो भट्टे के पीछे रमेश के खेत में पेड़ के नीचे झोपड़ी में शस्त्र बनाने की फैक्ट्री मिली पुलिस ने असलहा बनाने वाले रमेश यादव उम्र 56 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र यादव ग्राम उलना थाना मझिला जनपद हरदोई
बृजेश लोहार उम्र 25 वर्ष पुत्र केदार ग्राम थेहापुर थाना लोनार जनपद हरदोई
पुनीत लोहार उम्र 22 वर्ष पुत्र हरिदास निवासी नेहा थाना लोनार जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने अभियुक्त गणों के कब्जे से एक आदद राइफल देसी 315 बोर दो तमंचा 315 बोर 6 तमंचा 312 बोर एक गैस सिलेंडर 5 लीटर सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत अभियुक्त गणों पर मुकदमा पंजीकृत किया है थाना मझिला पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी ने ₹5000 नगद पुरस्कार देने का ऐलान किया है
No comments