जिलाअधिकारी के निर्देशानुसार में रविवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार सदर तहसीलदार रणवीर। सिंह व प्रभारी निरीक्षक ललित कुमारी फफूंद ...
जिलाअधिकारी के निर्देशानुसार में रविवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार सदर तहसीलदार रणवीर। सिंह व प्रभारी निरीक्षक ललित कुमारी फफूंद ने मय पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल गश्त कर आमजन में सुरक्षा के प्रति विश्वास दिलाया। इस दौरान पुलिस ने सड़क पर सजी दुकानों को चेतावनी दी। फफूंद कस्बा के अछल्दा चौराहा, चमनगंज तिराह, गोविंदगंज, ख्यालीदास तिराहा, मैन बाजार, सब्जीमण्डी सहित प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त कर व्यवसायियों तथा आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस के सतर्क होने का संदेश दिया। गश्त के दौरान सड़कों पर जगह-जगह अतिक्रमण देख तहसीलदार ने नाराजगी जताई और दुकानदार को चेतावनी देकर अतिक्रमण हटाये जाने का निर्देश दिया। मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग है। कहीं भी किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए सभी को पहल करनी
No comments