आज एक बार फिर से पार्षद मन्सूर बदर की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न राशन डिपो होल्डरो के और केंद्रों पर जाकर लगातार दो दिनों में कोरो...
आज एक बार फिर से पार्षद मन्सूर बदर की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न राशन डिपो होल्डरो के और केंद्रों पर जाकर लगातार दो दिनों में कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगवाया इस मौके पर पार्षद मन्सूर बदर ने लोगों को चेताया की करो ना की तीसरी लहर कई देशों में फैल रही है खासकर दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रोन नाम का कोविड 19 का नया वैरिएंट अत्यंत घातक है इसलिए बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है पार्षद मन्सूर बदर ने अपील की कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करे भीड़ भाड़ से बचे मन्सूर ने बताया कि सितंबर माह में उनके वार्ड में लगभग 5000 लोगो ने कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज़ ली थी अब 84 दिन बाद 2 या 3 दिन बाद कैम्प लगवाकर दूसरी डोज़ दी जाएगी इस मौके पर डॉक्टर पप्पू, डिपो होल्डर अनुज राणा,डिपो होल्डर नसरुद्दीन आंगनवाड़ी रिहाना,शबीना,सुरेखा सहित इमरान अंसारी,बिलाल अंसारी,बहार ज़ुबैरी,नय्यर ज़ुबैरी,हादी ज़ुबैरी,नेता असलूब,नानू चौधरी,सोनू ज़ैदी,पप्पू भाई,फरीद अब्बास,तंज़ीम बक्शी,चोधरी मेहरबान,असलम चोधरी,हाजी यसुफ़,चोधरी शकील,सदर सत्तार, मुखिया रशीद चोधरी,मामू खलीक,अब्दुल गफ्फार,सुहैल मौजूद रहे!
No comments