औरैया यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को औरैया के अस्ता गांव में पहुंचकर बुं...
औरैया यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को औरैया के अस्ता गांव में पहुंचकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस वे यहां के किसानों के लिए भी वरदान साबित होगा। उ०प्र० के गृहसचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि वैसे तो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए कुल 36 महीने का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन यूपीडा के अफसरों और निर्माण एजेंसियों के कठिन परिश्रम से इसे 24 महीने में ही पूरा कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, और शेष कार्य भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। अवनीश अवस्थी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए सजग हैं, और इसके लिए लगातार समीक्षा भी करते रहते हैं। औरैया पहुंचने पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गृह सचिव का स्वागत किया। एक्सप्रेस वे पर ही बनाये गए हेलीपैड पर पुलिस ने उन्हें सलामी दी।
No comments