झारखंड सरायकेला खरसावां रिपोर्ट :-बानेश्वर महतो एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान नीमडीह पुलिस ने दो बिना नम्बर का मोटरसाईकिल किया जब्त सरायक...
झारखंड सरायकेला खरसावां
रिपोर्ट :-बानेश्वर महतो
एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान नीमडीह पुलिस ने दो बिना नम्बर का मोटरसाईकिल किया जब्त
सरायकेला/नीमडीह: 19 जनवरी को सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न जगह पर नीमडीह पुलिस के द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। वही थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में बढ़ रही दुर्घटना को रोकने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नीमडीह थाना के विभिन्न क्षेत्र में एंटी क्राइम वाहन जांच किया गया ।जांच में हेलमेट लगाने तथा कार के सीटबेल्ट आदि दस्तावेज की जांच किया गया। उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में दो बिना नम्बर प्लेट एवं मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ मोटरसाइकिल को जब्त किया गया एवं आगे दोनों मोटरसाइकिल पर व्हीकल एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।जांच के क्रम में वाहन चालकों को नशे में वाहन न चलाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु हिदायत दिया गया।
No comments