FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

विधायक प्रदीप प्रसाद ने ओमपुरी वार्ड–12 में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

विधायक प्रदीप प्रसाद ने ओमपुरी वार्ड–12 में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया विधिवत शिलान्यास। Hazaribagh Jharkhand  हज़ारीबाग़ शहर के ओमपुरी...

विधायक प्रदीप प्रसाद ने ओमपुरी वार्ड–12 में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया विधिवत शिलान्यास।


Hazaribagh Jharkhand 


हज़ारीबाग़ शहर के ओमपुरी वार्ड संख्या–12 में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का मंगलवार को विधिवत शिलान्यास किया गया। यह सड़क विधायक मद से निर्मित की जाएगी। वर्षों से आवागमन की समस्या झेल रहे स्थानीय नागरिकों के लिए यह सड़क अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी और क्षेत्र में सुचारु एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करेगी। शिलान्यास के अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का सशक्त विस्तार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मजबूत और टिकाऊ सड़कें न केवल दैनिक जीवन को आसान बनाती हैं, बल्कि व्यापार, शिक्षा और आपात सेवाओं को भी बेहतर बनाती हैं, जिससे समग्र विकास को बल मिलता है।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि उनका संकल्प है कि हज़ारीबाग़ को एक सुव्यवस्थित, विकसित और सुविधासंपन्न शहर के रूप में आगे बढ़ाया जाए। इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से सड़क, पेयजल, नाली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत किया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद, सम्मानित गणमान्यजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विषयों पर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही विकास कार्यों को सही दिशा मिलती है और जनता के विश्वास व सहयोग से हज़ारीबाग़ को विकास के नए आयाम तक पहुँचाया जाएगा। भविष्य में भी इसी तरह जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close