विधायक प्रदीप प्रसाद ने ओमपुरी वार्ड–12 में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया विधिवत शिलान्यास। Hazaribagh Jharkhand हज़ारीबाग़ शहर के ओमपुरी...
विधायक प्रदीप प्रसाद ने ओमपुरी वार्ड–12 में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया विधिवत शिलान्यास।
Hazaribagh Jharkhand
हज़ारीबाग़ शहर के ओमपुरी वार्ड संख्या–12 में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का मंगलवार को विधिवत शिलान्यास किया गया। यह सड़क विधायक मद से निर्मित की जाएगी। वर्षों से आवागमन की समस्या झेल रहे स्थानीय नागरिकों के लिए यह सड़क अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी और क्षेत्र में सुचारु एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करेगी। शिलान्यास के अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का सशक्त विस्तार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मजबूत और टिकाऊ सड़कें न केवल दैनिक जीवन को आसान बनाती हैं, बल्कि व्यापार, शिक्षा और आपात सेवाओं को भी बेहतर बनाती हैं, जिससे समग्र विकास को बल मिलता है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100





No comments