FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NTPC लिमिटेड ने 51वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया

NTPC लिमिटेड ने 51वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया  टंडवा चतरा  NTPC नॉर्थ करणपुरा में 7 नवम्बर 2025 को 51वां ...

NTPC लिमिटेड ने 51वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया 


टंडवा चतरा 


NTPC नॉर्थ करणपुरा में 7 नवम्बर 2025 को 51वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। दिन की शुरुआत मास ट्री प्लांटेशन ड्राइव से हुई, जिसका आयोजन पर्यावरण प्रबंधन समूह द्वारा प्रातः 7:30 बजे तक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निकट किया गया।

कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण और सतत भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। अब तक कुल 1200 पौधों का रोपण किया जा चुका है, जो स्वच्छ वायु, हरित परिसर और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।

इसके पश्चात टाउनशिप स्थित आर.सी. ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति और गौरव की भावना से परिपूर्ण रहा। 

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (O & M) राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) अजय केरहलकर, वसुंधरा लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष ज्योत्सना त्रिपाठी, बाल भवन प्रभारी विनीता सिन्हा, वेलफेयर प्रभारी स्मिता केरहलकर तथा डीसी CISF सानुज कुमार सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (O & M) राजीव कुमार सिन्हा ने कहा “एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा द्वारा सभी इकाइयों का सफल कमीशनिंग एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो हमारी टीम की तकनीकी उत्कृष्टता, समर्पण और सामूहिक प्रयासों का प्रमाण है। नॉर्थ करणपुरा आज झारखंड और देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में सशक्त योगदान दे रहा है।” दिन का समापन गर्व, एकता और राष्ट्र निर्माण के प्रति नए संकल्प के साथ हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close