FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना 51वें स्थापना दिवस मनाया।

NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना 51वें स्थापना दिवस मनाया। बड़कागांव हजारीबाग  NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में NTPC के 51वें स्था...

NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना 51वें स्थापना दिवस मनाया।


बड़कागांव हजारीबाग 



NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में NTPC के 51वें स्थापना दिवस का आयोजन पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर परियोजना परिसर में दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें कर्मचारियों और सहयोगी संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उत्सव की शुरुआत प्रातःकालीन प्रभात फेरी से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात प्रशासनिक भवन के समक्ष स्वर्ण जयंती समारोह का विधिवत आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक (इन्फ्रा) पवन कुमार रावत द्वारा SISF दस्ते की परेड का निरीक्षण कर NTPC ध्वज फहराने के साथ हुआ। इसके उपरांत एनटीपीसी के रंगों में रंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया और केक काटकर समारोह को और अधिक यादगार बनाया गया।



अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्री रावत ने परियोजना की उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना करते हुए सभी कर्मचारियों से समर्पण, नवाचार और उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने एनटीपीसी की पाँच दशकों की गौरवशाली यात्रा, राष्ट्र के ऊर्जा क्षेत्र में इसके अमूल्य योगदान तथा ‘सतत विकास’ की भावना को रेखांकित किया। उन्होंने सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात परियोजना के सभी कर्मचारियों ने एनटीपीसी कॉर्पोरेट सेंटर, नई दिल्ली से प्रसारित अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह के संदेश का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना। दोपहर में सभी कर्मचारियों एवं एसोसिएट्स के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जहां  क्षेत्र के प्रसिद्ध  बांसुरी वादक ने अपनी मधुर प्रस्तुति से कार्यक्रम में संगीत का सुरम्य स्पर्श जोड़ा। एनटीपीसी का 51वां स्थापना दिवस समारोह न केवल संगठन की उत्कृष्टता, नवाचार और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा, बल्कि यह राष्ट्र को ऊर्जा प्रदान करने की पाँच दशकों की गौरवशाली यात्रा को भी सम्मानपूर्वक स्मरण करने का अवसर बना।



ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close