FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बड़कागांव के हरली बाजार टांड़ में आत्मनिर्भर अन्नदाता संकल्प महापंचायत

  अन्नदाता संकल्प महापंचायत में दर्जनों गांव के किसानों ने कंपनी को जमीन नहीं देने का लिया संकल्प। Barkagaon Hazaribagh  बड़कागांव। प्रखंड क...


 अन्नदाता संकल्प महापंचायत में दर्जनों गांव के किसानों ने कंपनी को जमीन नहीं देने का लिया संकल्प।

Barkagaon Hazaribagh 



बड़कागांव। प्रखंड के हरली बाजार टांड़ में आत्मनिर्भर बड़कागांव पूर्वी अन्नदाता संकल्प महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत का संचालन पूर्व मुखिया महेंद्र महतो, श्रीकांत निराला एवं त्रिवेणी महतो ने संयुक्त रूप से किया। महापंचायत का विषय प्रवेश आजादी बचाओ आंदोलन के मिथिलेश दांगी द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने बड़कागांव के पूर्वी क्षेत्र में किस-किस गांव को कौन-कौन कंपनी अधिकृत करने का प्रावधान है इसके बारे में पूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने जेएसडब्लू के मोतरा,अडानी के गोंदलपुरा, एनटीपीसी बादम, के अलावा बाबुपारा, एनएमडीसी रोहने,टोकीसुद कोल ब्लॉक से संबंधित गांव एवं क्षेत्रफल की जानकारी साझा की। इस अवसर पर बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि विस्थापन का दंश बड़कागांव प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरा झारखंड झेल रहा है। विस्थापन का मुद्दा उठाकर मैंने विस्थापन आयोग गठन करने पर झारखंड सरकार को मजबूर किया। लेकिन सिर्फ विस्थापन आयोग गठन से काम नहीं चलेगा। इसका नीति निर्धारण बनाकर धरातल पर उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं नेता आएगा जाएगा लेकिन आप एकजुट और जागरूक रहे तो आपका इच्छा के विरुद्ध कोई भी एक इंच जमीन नहीं ले सकता है। मैं राजनीतिक तौर से भी और गैर राजनीतिक तौर से भी आपके आंदोलन के साथ हमेशा खड़ा रहेंगे। 
पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कहा की जमीन देना अपना अस्तित्व खोना है। घुसपैठियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आज बड़कागांव पश्चिमी एवं केरेडारी प्रखंड में कोल कंपनी तबाही मचा रखी है।यह दुखद विषय है। केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार विस्थापन पर कोई भी गंभीर नहीं है। मैं अंतिम सांस तक आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट वाले जो चाहते हैं वही अधिकारी से लिखवाते हैं दलाली करने वाले बाद में दर-दर भटक रहे हैं। बगल की कंपनियां नौकरी नहीं भीख दे रही है।दोना पत्तल में लोग बिक कर जमीन दे रहे हैं। भीड़ के साथ कागज में भी मजबूती होना होगा। पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार जिसने भी कंपनी को प्रस्तावित किया है उसका मैं विरोध करने आया हूं। जमीन बचाने के लिए जान नहीं देना है यदि जान ही दे देंगे तो फिर जमीन बचाने का औचित्य ही क्या है।गांधी जी ने लंगोटी पहनकर अंग्रेजों को भगाया और आज का नेता अरबों लेकर कंपनी को बुला रहे हैं।
 पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि बड़कागांव के पश्चिम क्षेत्र की दुर्दशा से मैं चिंतित हूं। इसलिए एक जुटता के साथ पूर्वी क्षेत्र को बचाना जरूरी है। यदि पूरा बड़कागांव ही उजाड़ कर विकास का पैमाना मापी जा रही है तो फिर विकास करने का औचित्य ही क्या होगी। हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि अजय साहू ने कहा कि आप आज जिस प्रकार चट्टानी एकता के साथ परिचय दिया है यह सिलसिला टूटनी नहीं चाहिए। सांसद मनीष जायसवाल अपनी व्यस्तता के कारण यहां नहीं सके लेकिन वे आपके साथ हर हाल में खड़े रहने की भरोसा दिलाए हैं। शिवलाल महतो ने कहा कि कोयला से विकास  दिखाकर पैमाना नापना औचित्य नहीं है। किसान और खेत ही नहीं रहेगा तो मनुष्य का जीवन ही बेकार है। जेएलकेएम नेता विजय साहू ने कहा कि हमारी पार्टी आपके साथ पहले से भी खड़ी है और भविष्य में भी हमेशा आपके साथ है। बाहर से आए आंदोलनकारी नेताओं ने कहा कि आंदोलन को राजनीतिक दल के लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।आंदोलन को राजनीति के लोगो का प्रभाव नहीं होने दे। यदि वह आपका शुभचिंतक हैं तो अपने प्लेटफार्म में किसन की हित के लिए नीति निर्धारण लागू करावे। आपके भीड़ को नेता एवं राजनेता सिर्फ बेचने का काम करेंगे। महापंचायत का संकल्प पत्र अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार ने पढ़कर लोगों को संगठित रहने की संकल्प दिलाई। पूर्व मुखिया दीपक दास ने गीत संगीत से लोगों को उत्साह बढ़ाया। आने वाले अतिथि मंच पर लगे भारत माता के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करते जा रहे थे गांव से आने वाले जुलूस के शक्ल में ग्रामीण रैयतों को कमेटी द्वारा ढोल नगाड़े के साथ स्वागत करते हुए मंच तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था। हरली गांव के चार सदस्यों एक टीम ने जमीन से लाभ और कंपनी से हानि से संबंधित एक नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित मंच एवं भीड़ को मंद मुग्ध कर दिया।
आंदोलनकारी के हाथों में धान की बाली, गन्ने के पौधे, साग सब्जी, पारंपरिक हथियार, तख्तियां, पोस्टर,बैनर लहराया जा रहा था। आयोजक कमेटी द्वारा विधायक रोशन लाल चौधरी,पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि अजय साहू को संकल्प पत्र सौंप कर अपने-अपने प्लेटफार्म तक पहुंचाने का अपील की। गांव के कमेटी प्रतिनिधियों ने जमीन नहीं देने का संकल्प लिया। साथ ही साथ कंपनी स्थापित होने का पुरजोर विरोध करने की भी बात कही। मंच पर पिछले बार जेल गए दामोदर साव, विक्की गुप्ता, बालो गुप्ता, टिकेश्वर महतो देवनारायण महतो को माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही लोगों ने विकास महतो उर्फ विनय महतो को मंच के माध्यम से प्रेरित लेने की आह्वान किया गया कि विकास महतो पर अभी तक 23 मामले दर्ज किए गए हैं बावजूद इन्होंने हार मानने का नाम नहीं लिया है।
कंपनी के विरोध में डटकर खड़ा हैं। इससे सभी को प्रेरणा लेते हुए पुरजोर तरीके से कंपनी का विरोध करना है। मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, उप प्रमुख वचन देव कुमार, हरली मुखिया, डाडीकलां मुखिया, निरंजन साव, लखींद्र ठाकुर, मनोज गुप्ता, महेंद्र नाथ पांडे, दिल्ली से राजकुमार भरत, सीलम झा, निकिता जैन, सविता, डॉक्टर एंटोनी, दीप्ति मिंज, सिराज दत्ता, कश्मीर से मोहम्मद आदिल, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, अनिल मिश्रा, पूर्व मुखिया कार्तिक महतो, कुंजबिहारी साहू, अशोक साव, खेमलाल महतो, चुरामन गोप, सुमन गिरी, केदार महतो, बालेश्वर रजवार सहित सैकड़ों वक्त ने अपनी अपनी बात रखी। महापंचायत में हरली, बादम, गोंदलपुरा, हाहे, बलोदर, बाबूपारा, राउतपारा महुगांईकला, बाबूबलिया, अंबाजीत, सुकुलखपिया मरदु सोती, चंदौल, पुंदौल, डुंडीटांड़,  होरम, सांढ, शिवाडीह, मधुयाढाब,चुनातरी बिश्रामपुर, नापोखुर्द, सिमरतरी, गंगादोहर,सोनपुरा से हजारों हजार महिला-पुरुष ग्रामीण रैयत शामिल थे।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close