NML कोयला खनन निर्माणाधीन क्षेत्रों में निदेशक का तीन दिवसीय दौरा। बड़कागांव / हजारीबाग Barkagaon निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव ने NML पकरी...
NML कोयला खनन निर्माणाधीन क्षेत्रों में निदेशक का तीन दिवसीय दौरा।
बड़कागांव / हजारीबाग
Barkagaon निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव ने NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का तीन दिवसीय दौरा किया, जिसमें उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की, नई सुविधाओं का उद्घाटन किया तथा कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित किया। दौरे की शुरुआत सिकरी टाउनशिप में अवसंरचना कार्यों की विस्तृत समीक्षा से हुई। निदेशक (ईंधन) ने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) के साथ निर्माणाधीन क्षेत्रों का निरीक्षण किया और टाउनशिप विकास कार्यों की प्रगति का आकलन किया। दूसरे दिन, निदेशक (ईंधन) ने लांगतु स्थित नव-निर्मित CISF बैरक का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सिकरी टाउनशिप में नवनिर्मित बैचलर हॉस्टल-3 का भी उद्घाटन किया।

उद्घाटन के उपरांत निदेशक (ईंधन) XI और क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) XI के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजित किया गया, जिसमें निदेशक (ईंधन) XI ने जीत हासिल की। उसी दिन शाम को निदेशक (ईंधन) के सम्मान में एक ग़ज़ल संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं और कार्यक्रम को यादगार सांस्कृतिक संध्या में बदल दिया। तीसरे दिन, एक खुला मंच ओपन फॉरम आयोजित किया गया, जिसमें हज़ारीबाग स्थित सभी NTPC कोयला खनन परियोजनाओं के कर्मचारियों ने नेतृत्व से सीधा संवाद किया। इस सत्र ने सुझाव साझा करने, स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा संचालन, कल्याण और परियोजना से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा का अवसर प्रदान किया। इसी खुला मंच के साथ बहुदिवसीय दौरा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।शनिवार संध्या से शुरू हुए इस दौरे के दौरान निदेशक (ईंधन) के साथ क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) नवीन जैन, परियोजना प्रमुख पकरी बरवाडीह सुब्रत कुमार दास, पीबी - सीएमपी के अधिकारी तथा सीएमएचक्यू के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments