DAV स्कूल में चिकित्सा शिविर का आयोजन 300 छात्र लाभान्वित टंडवा : चतरा DAV पब्लिक स्कूल NTPC नॉर्थ करणपुरा टंडवा में आज सोमवार को चिकित्स...
DAV स्कूल में चिकित्सा शिविर का आयोजन 300 छात्र लाभान्वित
टंडवा : चतरा
DAV पब्लिक स्कूल NTPC नॉर्थ करणपुरा टंडवा में आज सोमवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह चिकित्सा शिविर संजीवनी एनटीपीसी अस्पताल की ओर से आयोजित किया गया. शिविर में छात्रों की जीभ ,आंखों, दांतों , बाल और सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गई । NTPC अस्पताल से आए डॉक्टर शिप्रा रानी मुख्य (चिकित्सा अधिकारी), शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक और संजीवनी एनटीपीसी के नर्सों की टीम ने बच्चों की जांच कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए और स्वच्छता निवारक देखभाल के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया। इस पहल से 300 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पा कुमार झा ने चिकित्सकों तथा सभी सहयोगी नर्सों का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के शिविर छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट चतरा
Ashok Banty Raj - 9835533100




No comments