FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

रामपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना केमरी पुलिस द्वाराNews

 जनपद रामपुर मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना केमरी पुल...


 जनपद रामपुर मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना केमरी पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त असलम उर्फ रिंकू पुत्र अफसर खां निवासी ग्राम रहसैना थाना कैमरी जनपद रामपुर उम्र करीब 27 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0- 571/2025 अन्तर्गत धारा 125(3) द0प्र0स0 थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर मा0 न्यायालय प्रधान न्यायाधीश , कुटुम्ब न्यायालय , जनपद रामपुर (उ0प्र0) को बकाया भरण पोषण की धनराशि 2,22,000/- रुपये जमा नही करने पर मसकन से गिरफ्तार व आवश्यक विविध कार्यवाही कर वारंटी अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।   
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नामः- 
 1. असलम उर्फ रिंकू पुत्र अफसर खां निवासी ग्राम रहसैना थाना कैमरी जनपद रामपुर उम्र करीब 27 वर्ष 
गिरफ्तारी करने वाली टीम के नामः- 
1). उ0नि0 श्री सुमित कुमार
2). हे0का0 217 प्रदीप कुमार  
3).का0 609 दीपक शर्मा  
(हिमाशु चौहान )
थानाध्यक्ष
थाना-केमरी, रामपुर ।

 संवाददाता -शंकर सिंह 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close