झारखंड:सरायकेला खरसवां रिपोर्ट-बानेश्वर महतो नीमडीह: एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रखण्ड अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन सरायकेल...
झारखंड:सरायकेला खरसवां
रिपोर्ट-बानेश्वर महतो
नीमडीह:एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रखण्ड अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन
सरायकेला/नीमडीह: सरायकेला खरसवां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत पाड़कीडीह में सिद्धू कान्हु क्लब द्वारा एक दिवसीय फुटबल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया । खेल का विधिवत उद्घाटन नीमडीह प्रखंड के जे एम एम प्रखण्ड अध्यक्ष सचिन गोप ने फीता काटकर किया।प्रतियोगिता में कुल 16 दलों ने भाग लिया। खेल देखने के लिए दूर दराज क्षेत्र से दर्शक उपस्थित हुए। खिलाड़ियों ने अपने खेल का करतव दिखाकर दर्शकों को आनंदित किए।
मौके पर उपस्थित श्री गोप ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का परिचय खेल से होता है अतः सारे खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से अच्छा प्रदर्शन करते हुए परिचित बनाए एवं अपने गांव क्षेत्र के साथ साथ पुरे देश राज्य का नाम को रोशन करें।अंत में उन्होंने इस तरह का छोटे क्षेत्र में विशाल आयोजन को लेकर कमिटी को सराहा और आगे भी इस तरह का आयोजन के लिए शुभकामनाएं दिए ।
मौके पर मंगल माझी, अनिल माझी, शिक्षित माझी, ग्राम प्रधान राजु मांझी, वार्डमेंबर नरेश मांझी, सलेंदर मांझी, कार्तिक हांसदा, दीनू माडी, हाड़ीराम हंसदा एवं कमिटी के सदस्य शामिल थे।
No comments