छात्रवृत्ति भुगतान करने की मांग को लेकर एआईडीएसओ ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आदिवासी कल्याण मंत्रालय के नाम ज्ञापन सोपा बानेश्व...
छात्रवृत्ति भुगतान करने की मांग को लेकर एआईडीएसओ ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आदिवासी कल्याण मंत्रालय के नाम ज्ञापन सोपा
बानेश्वर महतो झारखंड सरायकेला खरसावां
सरायकेला : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) सरायकेला खरसावां जिला कमिटी के प्रतिनिधि मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल के माध्यम से आदिवासी कल्याण मंत्री झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष विशेश्वर महतो ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के आपसी विवाद का दुष्प्रभाव विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रहे यूजी, पीजी, बी.एड, लॉ, बीटेक, फार्मेसी हजारों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। छात्रवृति का लंबे समय से इंतेज़ार कर रहे छात्रों को सत्र 2024- 25 का छात्रवृति अब तक नहीं मिल पाया है। पिछले 2-3 वर्षों से झारखंड की छात्रवृत्ति व्यवस्था चरमरा गई है। विगत 5 वर्षों में जहां एक ओर नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के वेतन और सुविधाओं में 2 से 3 गुना की वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों को उनकी छात्रवृत्ति मिलने में 1 से 2 वर्ष की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है।छात्रवृत्ति बांटने में सरकार जितने ढोल नगाड़े पीटती हुई दिखाई देती है वहीं उसके अनुरूप धरातल पर उनका कार्य दिखाई देता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है। वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की पढ़ाई आरंभ हो चुकी है,जिसके अनुरूप कल्याण विभाग द्वारा सत्र 2025-26 की छात्रवृत्ति का फॉर्म भरवाना शुरू हो जाना चाहिए था। परंतु विडंबना है कि अभी तक सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति केवल 10% विद्यार्थियों को ही मिल पाई है। झारखंड के विधायकों और अधिकारियों को उनका वेतन तो समय पर मिल जा रहा है किंतु विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलने में अत्यधिक विलंब होने कारण कहीं विलंब शुल्क लग रहा है तो कहीं उन्हें परीक्षा देने से वंचित किया जा रहा है।
छात्र संगठन एआईडीएसओ ने निम्नलिखित मांगे रखी है ।
1. सभी लंबित छात्रवृत्तियों का शीघ्र भुगतान किया जाए।
2. सत्र 2025 26 छात्रवृत्ति भरना शुरू किया जाए।
3. छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया को सरल समयबद्ध बनाया जाए।
मौके पर डी एस ओ के अध्यक्ष विशेश्वर महतो ,कार्यालय सचिव युधिष्ठिर प्रमाणिक , जिला कमेटी सदस्य समीर कुमार महतो, राजा प्रमाणिक, सत्यजीत प्रमाणिक , साधन प्रामाणिक रोहित प्रमाणिक , राजीव महतो ,राहुल महतो कार्तिक महतो आदि दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
संवाददाता बानेश्वर महतो
No comments