झारखंड सरायकेला खरसवां रिपोर्ट बानेश्वर महतो कार्यक्रम में पत्रकारों को किया गया सम्मानित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरायकेला प्रेस क्लब के स...
झारखंड सरायकेला खरसवां
रिपोर्ट बानेश्वर महतो
कार्यक्रम में पत्रकारों को किया गया सम्मानित
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरायकेला प्रेस क्लब के सदस्यों को मिला सम्मान
सरायकेला: सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत तिरूलडीह रेलवे स्टेशन परिसर के समीप सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ईचागढ़ क्षेत्र के पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित पत्रकारों में द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के वरिष्ठ पत्रकार अरुण माझी, उपाध्यक्ष संतोष साहू, सचिव बानेश्वर महतो, सुधीर कुम्भकार, विद्युत महतो एवं विकास ठाकुर शामिल थे।
इस अवसर पर पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि समाज में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके अथक प्रयासों से ही आम जनता तक सूचनाएं व समाचार पहुंच पाती हैं। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।रात होने तक दर्शक का हुजूम बना रहा और जमकर लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ़्त उठाए।
No comments