NTPC द्वारा जोरदाग व आगर टोला विधालय में छात्र छात्रों के बीच 300 सोलर लैंप का वितरण किया । केरेडारी हजारीबाग केरेडारी। एनटीपीसी चट्टी बा...
NTPC द्वारा जोरदाग व आगर टोला विधालय में छात्र छात्रों के बीच 300 सोलर लैंप का वितरण किया।
केरेडारी हजारीबाग
केरेडारी। एनटीपीसी चट्टी बारियातू कोयला खनन परियोजना के सौजन्य से दिन गुरुवार को जोरदाग व आगर टोला विधालय में छात्र छात्रों के बीच 300 सोलर लैंप का वितरण किया गया। वही इस कार्यक्रम में संघर्ष समिति का सराहनीय पहल रहा,
इस मौके पर केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी व संघर्ष समिति के कई लोग शामिल हुए, वहीं प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा दिए गए।सोलर लैंप विद्यालय में छात्र छात्रों के पढ़ाई में अवश्य मददगार साबित होगा। वहीं बच्चे लाइट पाकर काफी खुश दिखे। आगे प्रमुख ने कहा कि आगर टोला विधलाय में पानी का अभाव के कारण बच्चे को कुएं से पानी लाकर प्यास बुझाते है।इस विद्यालय कैंपस के अंदर पानी बोरवेल की सुविधा करने का मांग की है इस मौके पर अखिलेश पासवान, कालो राम,अनिल मुंडा कृष्ण कुमार गुप्ता, के अलावा एनटीपीसी के अधिकारी मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments