FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चांडिल:दुर्गा पूजा को लेकर नीमडीह थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकNews

  झारखंड: सरायकेला खरसवां  रिपोर्ट:बानेश्वर महतो  चांडिल:दुर्गा पूजा को लेकर नीमडीह थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक सोशल मीडिया पर र...


 झारखंड: सरायकेला खरसवां 

रिपोर्ट:बानेश्वर महतो 

चांडिल:दुर्गा पूजा को लेकर नीमडीह थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष निगरानी,किसी भी प्रकार का बिना पुष्टि का खबर को न करें फॉरवर्ड: बीडीओ कुमार एस अभिनव
सरायकेला -सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतरंग नीमडीह थाना क्षेत्र में होने वाली शारदीय नवरात्रि "दुर्गापूजा" को लेकर रविवार को नीमडीह थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा कमिटी के साथ शांति समिति की बैठक नीमडीह थाना परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार एस अविनव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में बिजली, स्वास्थ्य, पानी, साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण व सुरक्षा के बारे में शांति समिति के सदस्यों एवं प्रशाशन के बीच चर्चा हुई।
वहीं उपस्थित नीमडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइड लाइन को समझाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर अफवाह फेलाने की प्रयास न करें यदि किसी भी प्रकार की घटना का पोस्ट सोशल मीडिया पर आती है तो इसकी सूचना थाना प्रभारी को दें,घटना की पुष्टि के बाद ही उसको आगे फॉरवर्ड करें। सोशल मीडिया को देखने के लिए विभाग द्वारा साइबर सेल की निर्मल किया गया है जो सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर नजर बनाया रहेगा एवं भ्रामक खबर फैलाने वाले पर करवाई की जाएगी।
वहीं थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने भी सरकार की गाइड लाइन से अवगत कराते हुए कहा कि दुर्गा पूजा समिति को शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था हर पंडाल पर किया जान आवश्यक है, जिससे आग की घटना होने से तत्काल आग पर काबू पाया जा सके।
साथ में उन्होंने कहा कि पूजा समिति को इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा स्थल पर पंडाल व भीड़भाड़ वाले स्थान पर श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए जिसमें प्रवेश द्वार और निकास द्वार अलग अलग रहे एवं कोई भी कमिटी का सदस्य नशीली पदार्थ का सेवन करके मेला संचालन नही करेंगे,डीजे को लेकर उन्होंने कहा कि रात्रि 10 बजे के बाद डीजे पूर्ण रूप से बंद रहेगा।वहीं सभी से अपील करते हुए कहा की विशेष कर बाइक स्टंट करने वाले वैसे युवक पर विशेष ध्यान रहेगा तथा उनके माता पिता भी इस तरह की कृत्य के लिए बच्चे पर विशेष ध्यान रखें यदि कोई भी युवक इस तरह की बाईक स्टंड के तहत पकड़ा जाता है, तो उनके ऊपर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत करवाई की जायेगी साथ में वहीं सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर थाना प्रभारी ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए निदान हेतु आश्वस्त किए।
बैठक में सचिन गोप नीमडीह प्रखण्ड अध्यक्ष जे एम एम उपाध्यक्ष हरिदास महतो,ग्राम प्रधान श्यामल पांडे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close