प्रशिक्षण केंद्र एवं विघालय सी0 सु0 बल द्वारा मेरू बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान। Meru / Hazaribagh भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरें...
प्रशिक्षण केंद्र एवं विघालय सी0 सु0 बल द्वारा मेरू बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान।
Meru / Hazaribagh
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा “एक दिन, एक घंटा, एक साथ”राष्ट्रव्यापी स्वच्छता श्रमदान अभियान शुरू किया गया था। यह एक राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम है, जो प्रत्येक वर्ष 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आयोजित की जाती है। यह अभियान पंडित जी के जीवन और आदर्शों से प्रेरित है, जो राष्ट्र निर्माण में समाज के अंतिम व्यक्ति की भागीदारी पर जोर देते थे। प्रशिक्षण केंद्र एवं विघालय, सीमा सुरक्षा बल, मेरू, हजारीबाग ने स्वच्छता पखवाड़ा के श्रृखलाबद्ध कार्यक्रम में आज प्रातः 8 से 9 बजे तक ”एक दिन, एक घंटा, एक साथ”श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के कुल 5 अधिकारी, 47 अधीनस्थ अधिकारी, 65 जवान, 50 प्रशिक्षु और मेरू बाजार के लगभग 30 नागरिक शामिल थे। सभी ने मिलकर परिसर के निकट मेरू बाजार में स्वच्छता कार्य किया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments