FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सी0 सु0 बल द्वारा मेरू बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान।

प्रशिक्षण केंद्र एवं विघालय सी0 सु0 बल द्वारा मेरू बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान। Meru / Hazaribagh  भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरें...

प्रशिक्षण केंद्र एवं विघालय सी0 सु0 बल द्वारा मेरू बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान।


Meru / Hazaribagh 


भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा “एक दिन, एक घंटा, एक साथ”राष्ट्रव्यापी स्वच्छता श्रमदान अभियान शुरू किया गया था। यह एक राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम है, जो प्रत्येक वर्ष 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आयोजित की जाती है। यह अभियान पंडित जी के जीवन और आदर्शों से प्रेरित है, जो राष्ट्र निर्माण में समाज के अंतिम व्यक्ति की भागीदारी पर जोर देते थे। प्रशिक्षण केंद्र एवं विघालय, सीमा सुरक्षा बल, मेरू, हजारीबाग ने स्वच्छता पखवाड़ा के श्रृखलाबद्ध कार्यक्रम में आज प्रातः 8 से 9 बजे तक ”एक दिन, एक घंटा, एक साथ”श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के कुल 5 अधिकारी, 47 अधीनस्थ अधिकारी, 65 जवान, 50 प्रशिक्षु और मेरू बाजार के लगभग 30 नागरिक शामिल थे। सभी ने मिलकर परिसर के निकट मेरू बाजार में स्वच्छता कार्य किया।

इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ इस इलाके की सफाई करना नहीं, बल्कि पूरे देश को स्वच्छता के प्रति जागरूक और सामूहिक जिम्मेवारी की भावना को प्रबल करना था। यह एक सफाई अभियान से बढ़कर, एक संकल्प है जो एक स्वच्छ, शिक्षित एवं सशक्त राष्ट्र के निर्माण की दिशा में हमारी सामूहिक योगदान एवं प्रत्येक व्यक्ति की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्वच्छता सिर्फ सरकार या सफाईकर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। जब सभी लोग स्वेच्छा से एक घंटे के लिए एकजुट होकर अपने आसपास के क्षेत्रों की सफाई करते हैं, तो इससे सामूहिक जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा की भावना बढ़ती है। यह एक ऐसी पहल है, जिसका प्रभाव बहुत व्यापक होता है, क्योंकि यह लोगों को सिखाता है कि एक साथ मिलकर किए गए छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं। यह पहल नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच सहयोग और साझेदारी को भी दर्शाता है। सीमा सुरक्षा बल इस प्रकार के कार्यक्रम में सदैव ही अपनी बहुउद्देशीय भूमिका निभाता रहा है।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close