FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

ग्राम थान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर अनसनNews

झारखंड सरायकेला खरसावां   ग्राम थान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर अनसन कुकड़ु: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पारगामा में ग्रामथान को अत...

झारखंड सरायकेला खरसावां 

 ग्राम थान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर अनसन

कुकड़ु: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पारगामा में ग्रामथान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर कुछ ग्रामीणों ने कुकडु प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनसन पर बैठे है। अनसंकरियों का आरोप है कि बूढ़ी महतो द्वारा गावँ के ग्रामथान पूजन स्थल में अवैध तरीके से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। अनसंकरियों का कहना है कि वर्षो से उक्त जमीन में ग्राम पूजा होता है एवम उस स्थान को ग्राम स्थान के नाम पर खतियान में भी चिन्हित किया गया है परंतु बूढ़ी महतो द्वारा जमीन में अतिक्रमण करते हुए पहले बकरीशेड बनाया गया और अभी फिर से सरकारी आवास बनाया जा रहा है जिसका इनलोगों ने विरोध किया एवम ग्राम स्थान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांगों को लेकर अनसन पर बैठे है। देर शाम तक अनसन जारी रहने की सूचना थी

 संवाददाता 

          बानेश्वर महतो 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close