NTPC निदेशक शिवम श्रीवास्तव का पकरी बारवाडीह परियोजना में दो दिवसीय दौरा। Barkagaon Hazaribagh बड़कागांव NTPC लिमिटेड के निदेशक (ईंधन) शिवम...
NTPC निदेशक शिवम श्रीवास्तव का पकरी बारवाडीह परियोजना में दो दिवसीय दौरा।
Barkagaon Hazaribagh
बड़कागांव NTPC लिमिटेड के निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव ने NTPC माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का दो दिवसीय दौरा किया। सिकरी साइट कार्यालय पहुंचने पर श्रीवास्तव का परियोजना प्रमुख, पकरी बरवाडीह एवं PB- NW सुब्रत कुमार दाश ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पहले दिन श्रीवास्तव ने सभी चार कोयला खनन परियोजनाओं के लिए विकसित हो रहे सिकरी टाउनशिप के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दूसरे दिन का आरंभ नवनिर्मित बागवानी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुआ, जिसमें 2,000 पौधे लगाए गए। इसके पश्चात् उन्होंने सभी चार कोयला खनन परियोजनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न परियोजनाओं एवं पहलों की विस्तृत समीक्षा की, संचालन में और अधिक कुशलता लाने तथा कर्मचारी कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सुझाव दिए। इस दौरे की विशेष उपलब्धि ओपन हाउस सत्र रहा, जिसमें कोयला खनन परियोजनाओं के कर्मचारियों ने अपने अनुभव, सुझाव और समस्याएं साझा कीं। श्रीवास्तव ने सभी कर्मचारियों को उनके कल्याण हेतु हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और सकारात्मक एवं सहयोगपूर्ण कार्य वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया।
इस निरीक्षण दौरे ने एनटीपीसी की सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण, संचालन उत्कृष्टता और कर्मचारी हितों के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। इस दौरे में निदेशक (ईंधन) के साथ क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) नवीन जैन, सभी परियोजनाओं के परियोजना प्रमुख वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments