FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NTPC नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, टंडवा प्रबंधन द्वारा जारी की गई जनहितार्थ सूचना

NTPC नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, टंडवा प्रबंधन द्वारा जारी की गई जनहितार्थ सूचना स्वरोजगार, जीविकोपार्जन दुकान आवंटन हेतु सूच...

NTPC नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, टंडवा प्रबंधन द्वारा जारी की गई जनहितार्थ सूचना


स्वरोजगार, जीविकोपार्जन दुकान आवंटन हेतु सूचना


Tandwa/Chatra


NTPC नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, टंडवा परियोजना से प्रभावित परिवारों (PAP) को स्वरोजगार / जीविकोपार्जन से जोड़ने के उद्देश्य से निम्न प्रकार की दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं:

"प्रस्तावित दुकानेंः"

1. महिलाओं की बुटीक और टेलरिंग की दुकान (Ladies Boutique & Tailoring Shop)

2. मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल और मरम्मत की दुकान, जेरॉक्स और स्टूडियो सुविधाओं के साथ (Mobile, Electronics, Electrical and Repair Shop with Xerox and Studio facilities)

3. आटा और खाद्य तेल निष्कर्षण मिल की दुकान (Atta / Flour and Edible Oil Extraction Mill Shop)

4. सब्जी / फल और ताजा जूस की दुकान (Vegetable / Fruit & Fresh Juice Shop)

आवेदन फॉर्म प्राप्त करने का विवरणः-

स्थानः- Time Office, Main Plant Gate (बिरसा मुंडा द्वार), एनटीपीसी टंडवा से तिथिः 02.08.2025 से 18.08.2025 तक समयः पूर्वाह्न 12:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक एवं सायं 04:00 बजे से 05:00 बजे तक आवेदन पत्र / फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि व स्थान :-

पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र/फॉर्म दिनांक 22.08.2025 की संध्या 05:00 बजे तक अनिवार्य रूप से Time Office, Main Plant Gate (बिरसा मुंडा द्वार), एनटीपीसी टंडवा में जमा करना होगा। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त किसी भी आवेदन पत्र / फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

महत्वपूर्ण बिन्दु :

1.. परियोजना प्रभावित परिवारों (PAP) के सदस्यगण को प्राथमिकता दी जाएगी।

2. दुकान का आवंटन एनटीपीसी की मानक नीतियों और प्रक्रियाओं के आधार पर किया जाएगा।

(नोट: सभी आवेदक से निवेदन है कि, मोबाइल नंबर आवेदन पत्र में अनिवार्य रूप से अंकित करें।)


ब्यूरो रिपोर्ट
Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close