हजारीबाग में पंचायत सुधार विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न। Hazaribagh/Jharkhand हजारीबाग में पंचायत सुधार विषय पर ए...
हजारीबाग में पंचायत सुधार विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न।
Hazaribagh/Jharkhand
हजारीबाग में पंचायत सुधार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 02 अगस्त 2025 को जिला परिषद, हजारीबाग के तत्वावधान में टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत प्रणाली को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और प्रभावी बनाना था। कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, BPRC/BC एवं Velleur Fablex Pvt. Ltd. के प्रतिनिधियों सहित जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें उप विकास आयुक्त, जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक, प्रशिक्षु संस्थान के प्रतिनिधि आदि शामिल थे।
मुख्य अतिथि उपायुक्त महोदय द्वारा कार्यशाला को संबोधित करते हुए पंचायत सशक्तिकरण, पारदर्शिता एवं जन भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया गया। तत्पश्चात विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में एक सूचना पुस्तिका का विमोचन भी किया गया, जिसे पंचायत प्रतिनिधियों एवं विकास पदाधिकारियों ने अत्यंत उपयोगी बताया। इसके उपरांत SPRC, DoPR, झारखंड के विशेषज्ञ अवधेश जातव एवं रघुनाथ कुमार द्वारा PowerPoint प्रस्तुति के माध्यम से पंचायत सुधार के तकनीकी पक्षों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला का समापन जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments