FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रशिक्षण केद्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल मेरू कैम्प मे स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन

प्रशिक्षण केद्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल मेरू कैम्प मे स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन Hazaribagh/Jharkhand  हजारीबाग के मेरु कैंप...

प्रशिक्षण केद्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल मेरू कैम्प मे स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन


Hazaribagh/Jharkhand 


हजारीबाग के मेरु कैंप में 15 अगस्त को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशिक्षण केद्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल के मेंरू कैम्प में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बडे़ हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैम्प में श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की शुरूआत प्रातः 09:15 बजे धीरेन्द्र कुटे (भा0पु0से0) महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा क्वार्टर गार्ड परिसर में राष्ट्रीय ध्वज के सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण से हुई।

महानिरीक्षक महोदय ने अपने संबोधन का प्रारम्भ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाये रखने के आहवाहन से किया। उन्होने सभी उपस्थित कार्मिकों एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर बधाई भी दी। उन्होनें स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी। संबोधन के दौरान उन्होने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा सुरक्षा बल के उल्लेखनीय योगदान का भी जिक्र किया। उन्होने बल के उन सदस्यों को भी बधाई दी जिन्हे इस अवसर पर सरकार द्वारा वीरता पदको सें सम्मानित किया गया हैं। संबोधन के अंत में महानिरीक्षक महोदय ने पुनः राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने का मूल मंत्र उपस्थित जवानों को दिया। उन्होने एक सशक्त व समृद्ध भारत की संकल्पना को साकार करने कि दिशा मे प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत समस्त सदस्यों के अहम योगदान की भी सराहना की। संबोधन के उपरान्त परम्परानुसार स्पेशल गार्ड एवं उपस्थित समस्त कार्मिकों को मिष्टान का वितरण किया गया!

प्रातः 09:35 बजे महानिरीक्षक महोदय, परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए व केन्द्रीय विद्यालय में महानिरीक्षक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अंकिता शर्मा एवं शिक्षकों के कुशाल नेतृत्व मे छात्र-छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट तथा “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई। छात्र-छात्राओं का मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी दर्शकों ने आनंद उठाया एवं प्रशंसा की।

प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, मेरु परिसर स्थित अंकुर प्ले स्कूल की प्रधानाध्यापिका  स्नेहा शर्मा व अध्यापिकाओं की उपस्थिति में संस्थान के बावा प्रमुख लक्ष्मी कुटे द्वारा स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अंकुर प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्हे वालक-वालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। दोपहर 12:00 बजे प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के परिसर में सामूहिक प्रहरी भोज एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिमसें मेरू कैम्प के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक एवं प्रशिक्षणार्थी तथा सेवानिवृत्त कार्मिक सम्मिलित हुए। बडे खाने में स्वादिष्ट व्यंजन जवानो को परोसे गये। पूरा माहौल देश भक्ति से सरोवार था। इस अवसर पर जॉज़ एंव ब्रॉस बैण्ड की टीम के द्वारा देशभक्ति गीत एवं संगीत की प्रस्तुति दी गई।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close