FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चुंदरु धाम के शिवलोक में सावन के आखरी सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की सैलाब

चुंदरु धाम के शिवलोक में सावन के आखरी सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की सैलाब सावन के आखरी सोमवारी के संध्या पूजन व आरती में सपरिवार शामिल हुई...

चुंदरु धाम के शिवलोक में सावन के आखरी सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की सैलाब


सावन के आखरी सोमवारी के संध्या पूजन व आरती में सपरिवार शामिल हुई केरेडारी के प्रमुख सुनीता देवी, किया संध्या पूजा


बोल बम, हर हर महादेव आदि देवी देवताओं के गगणभेदी जयकारों से गुंज उठा चुंदरु धाम


देर शाम तक गुलजार रहा चुंदरु धाम परिषर

आगामी 04 सितंबर दिन गुरुवार को समय 1:30 से 3:36 के बीच होगा सूर्य मंदिर नवनिर्माण को लेकर भूमि पूजन


टंडवा झारखंड

 अमेरिका कुमार दास की रिपोर्ट


टंडवा सावन के आखरी सोमवारी को प्रसिद्ध चुंदरु धाम के शिव लोक में शिवभक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान शिव के पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए दिन भर चुंदरु धाम की परिषर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, काफी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को घंटो इंतजार कर भगवान शिव को जलाभिषेक किया। वहीं चुंदरु धाम सूर्य मंदिर विकास समिति के पदाधिकारों व आने वाले शिवभक्तो के साथ सुबह पूजा अर्चना कर भोलेनाथ को जलाभिषेक किया। सुबह से ही चुंदरु धाम स्थित विशालकाय पत्थर के उपर बना शिवलोक व सुर्य मंदिर में शिवभक्तो की भीड़ उमड़ने लगी। शिवभक्तो ने विधिवत पूजा अर्चना कर शिवलिंग में जलाभिषेक करते हुए अपने सपरिवार के सुखमय जीवन की कामना किया। तीन नदियों के बीच अवस्थित चुंदरु धाम की पावन स्थल को प्राकृतिक सौंदर्य चार चांद लगा देती है। सावन आते ही यहां की हरीयाली व निदियों में कलकल बहती व हिचकोले खाती जल धारायें शिव भक्तो को काफी आनंदित करती है। वहीं नदी के डरावनी व खतरनाक विशालकाय पत्थर के उपर बना शिवलोक शिव भक्तो को शुकून देता है। यहां सावन के अलावे हर दिन चुंदरु धाम के शिवलोक में स्थापित भगवान शिव के शिवलिंग तथा मंदिर के बाहर बैठी नंदी मां की विधिवत पूजा-अर्चना कर अपने सुखमय जीवन की कामना करते हैं। प्रखंड के दिल मे बसा चुंदरु व गेरुवा नदी की संगम तट पर  स्थित चटाई रुपी पत्थरो के बीच अवस्थित प्रसिद्ध चुंदरु धाम पर बने सुर्य मंदिर की ख्याती दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चुंदरु धाम मे स्थापित सुर्य मंदिर जहां अपने आप में विख्यात है। वहीं चारो ओर हरे भरे पेड़ पौधो के हरयाली के छांव मे विशालकाय पत्थरो के बीच बने दर्शनीय खाई आपको आनंदित करती है। मौके पर सूर्य मंदिर विकास समिति  चुंदरु धाम के अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता सचिव अनिल दास कोषाध्यक्ष संजीत गुप्ता जयमंगल देव नायक प्रेम नायक सुभाष गुप्ता मनोज नायक रविंद्र बक्शी रुदेश कुमार नायक वरुण कुमार सिंह रंजीत गुप्ता नंदा थापा प्रदीप प्रजापति अर्जुन दास सियाराम प्रजापति आदि उपस्थित थे।

सावन के आखरी सोमवारी के संध्या पूजन व आरती में उमड़ी भीड़

चुंदरु धाम के शिवलोक में हर सोमवारी के शाम को भव्य रुप से संध्या आरती व पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें सावन के आखरी को *केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी व पति प्रेम रंजन पासवान ने संयुक्त रुप से संध्या पूजन व आरती किया, इस दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए, जहां संध्या पूजन व आरती में सामुहिक रुप से भाग लेकर विधिवत पूजा-अर्चना कर अपने सपरिवार के सुखमय की कामना भगवान शिव से किया

चुंदरु धाम परिषर में भव्य सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर आगामी 4 सितंबर को भूमि पूजन किया जाएगा, सूर्य मंदिर विकास समिति चुंदरु धाम के अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता
ने बताया कि गणेश पूजा के दौरान ही भूमि पूजन का तिथि निर्धारित किया गया है। 27 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित गणेश पूजा महोत्सव के साथ साथ सूर्य मंदिर नवनिर्माण को लेकर 60 हजार प्रायश्चित्त जाप अनुष्ठान का भी आयोजन किया जाना है, प्रायश्चित जाप पूर्ण होते ही 4 सितंबर दिन गुरुवार समय 1:30 से 3:36 के बीच मंदिर नवनिर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close