FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

फाइलेरिया उन्मूलन हेतु हजारीबाग में फुटबॉल मैच हुवा आयोजित।

फाइलेरिया उन्मूलन हेतु हजारीबाग में फुटबॉल मैच हुवा आयोजित। हजारीबाग सदर  विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाएं खाकर किया शुभार...

फाइलेरिया उन्मूलन हेतु हजारीबाग में फुटबॉल मैच हुवा आयोजित।


हजारीबाग सदर  विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाएं खाकर किया शुभारंभ


लगभग 1100  युवा दर्शकों ने फाइलेरिया सम्बंधित संदेशों के बीच फुटबॉल मैच का आनंद लिया 


हजारीबाग झारखंड 


हजारीबाग: फाइलेरिया जैसी दीर्घकालिक और दिव्यांगता उत्पन्न करने वाली बीमारी के प्रति जन- जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिन बुधवार को हजारीबाग स्थित कर्जन स्टेडियम में एक विशेष फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ हजारीबाग सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाएं खाकर किया । इस अवसर पर उन्होंने  कहा, “फाइलेरिया मुक्त झारखण्ड का लक्ष्य केवल एक स्वास्थ्य अभियान नहीं, बल्कि यह जीवन की गुणवत्ता में सुधार का संकल्प है। आज हम यहां सिर्फ फुटबॉल के गोल करने नहीं, बल्कि फाइलेरिया पर गोल करने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह बीमारी दवा से पूरी तरह रोकी जा सकती है। जो सुरक्षित, मुफ़्त और प्रभावी है। यह आयोजन सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता का महोत्सव है। सभी लोग इस दवा का सेवन अवश्य करें और दूसरों को भी इन्हें खाने के लिए प्रेरित करें। हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं का वितरण कदापि  नहीं होना चाहिए, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी लाभार्थी, फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन प्राशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों के सामने ही करें। ये दवाएं खाली पेट नहीं खानी हैं। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. कपिल मुनि प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी 16 प्रखंडों में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लगभग 19.76 लाख लोगों को डीईसी, अल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन दवाओं का सेवन घर-घर जाकर कराया जा रहा है, साथ ही प्रतिदिन एमडीए की गतिविधियाँ समाप्त होने के बाद उनकी समीक्षा की जा रही है ताकि कहीं भी कोई कमी न रह जाये। राज्य की सलाहकार नीलम कुमार ने बताया  कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य स्तर से जिला स्तर तक समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है और कार्यक्रम के दौरान मानव संसाधन, दवाओं की उपलब्धता , प्रचार- प्रसार सामग्री को पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य समन्वयक डॉ. अभिषेक पाल ने कहा कि फाइलेरिया दुनिया भर में दीर्घकालिक दिव्यांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। फाइलेरिया से पीड़ित लोगों को अक्सर सामाजिक बोझ सहना पड़ता है, जिससे उनकी आजीविका व काम करने की क्षमता भी प्रभावित होती है। उन्होंने बताया  कि यदि लगातार 5 वर्षों तक साल में केवल 1 बार फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर लिया जाये तो इस बीमारी से जीवन भर सुरक्षित रहा जा सकता है।

पिरामल फाउंडेशन के बिकास सिन्हा ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में इस तरह की गतिविधियाँ लोगों में फाइलेरिया से सम्बंधित संदेश रोचक ढंग से पहुंचाएगी। मैच के दौरान, स्टेडियम में चारों और दिखने वाली फाइलेरिया से सम्बंधित प्रचार-प्रसार सामग्री का लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । यह फुटबाल मैच, फाइलेरिया  पर गोल अवश्य करेगा। जिला क्रीड़ा पदाधिकारी कैलाश राम ने कहा कि आजके इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर मैं पूरा प्रयास करूंगा कि हमारे यहाँ होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं में इस बीमारी से सम्बंधित संदेशों का प्रचार- प्रसार करवाकर लोगों को इससे सुरक्षित रहने की जागरूकता फैलाई जाये ताकि सभी लोग एमडीए कार्यक्रम के दौरान खिलाई जाने वाली दवाईयों का सेवन स्वास्थ्यकर्मियों के सामने ही अवश्य करें।


कार्यक्रम के अंत में ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज के अनुज घोष ने कहा कि फाइलेरिया जैसी दिव्यांग करने वाली बीमारी के बारे में खेलों के माध्यम से लोगों को जागरूक करना बहुत आवश्यक है क्योंकि, एक खिलाड़ी समझ सकता है कि उसका स्वस्थ होना कितना महत्वपूर्ण है । जीवन में कोई भी क्षेत्र हो, अगर हमारा शरीर फिट नहीं है तो हम हर जगह मिसफिट हैं। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अपने परिजनों, आस- पास के लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करें और इससे सुरक्षित रहने के लिए फाइलेरिया की दवाएं अवश्य खाएं। फुटबॉल मैच में भाग लेने वाली टीमों ने खेल के माध्यम से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। स्टेडियम में लगभग 1100 दर्शकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने खेल का आनंद उठाने के साथ-साथ फाइलेरिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय मीडिया सहयोगी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, पीरामल स्वास्थ्य, ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close