मां विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस संपन्न। पदमा हजारीबाग हजारीबाग पदमा प्रखंड स्थित मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑ...
मां विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस संपन्न।
पदमा हजारीबाग
हजारीबाग पदमा प्रखंड स्थित मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के प्रांगण में हर्ष उल्लास के वातावरण में स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ. चेतलाल प्रसाद ने कहा कि 'हम जिस क्षेत्र में, जो भी कार्य करते हैं इसे ही ईमानदारी और निष्ठा से करें, आज नए भारत की हमसे यही उम्मीद है।
मौके पर संस्था अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार मेहता ने कहा कि 'हम केवल ना अपने अधिकारों बल्कि कर्तव्यों की प्रति भी सचेत रहे'। संस्था के निर्देशक रवि प्रकाश ने कहा कि हमारा विकसित गौरवशाली अतीत रहा है जिसके पुनर्स्थापना की आवश्यकता है, इसमें शिक्षकों की महती भूमिका हो सकती है। विभाग अध्यक्ष बी.एड. डॉक्टर तनुजा गुप्ता ने कहा कि तेजी से बदलते इस विश्व में भावी शिक्षकों को तकनीकी कुशल होने का कोई विकल्प नहीं है।
महाविद्यालय के संगीत प्राध्यापक राजीव रंजन कुमार के निर्देशन में प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रगान तथा राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. अविनाश कुमार तथा मंच संचालन प्रशिक्षु प्रीति कुमारी ने किया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments