15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर केरेडारी में इस निर्धारित समय पर होगी झण्डातोलन केरेडारी केरेडारी प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक ...
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर केरेडारी में इस निर्धारित समय पर होगी झण्डातोलन
केरेडारी
केरेडारी प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर झण्डातोलन कार्यकम का निम्नलिखित तालिका निर्धारित किया है। जिसमें प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय केरेडारी 8.45 बजे, थाना परिसर केरेडारी 9:00 बजे, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी केरेडारी 9:15 बजे, पेंशनर कल्याण समाज केन्द्र 9:25 बजे, भ्रमण शशील पशु चिकित्सालय, केरेडारी 9:35 बजे, पंचायत भवन, केरेडारी 9:45 बजे, बी०आर०सी० भवन 9:55 बजे, कन्या म० वि० केरेडारी 10:05 बजे, मध्य वि०, कराली 10:20 बजे, रा० उच्च वि०, केरेडारी 10:30 बजे, कस्तुरबा गांधी आवासीय वि० केरेडारी 10: 40 बजे, समय निर्धारित किया गया है। प्रखंड प्रशासन के द्वारा सभी क्षेत्रवासियों एवं प्रखंड के जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर झण्डातोलन कार्यकम में भाग लेना सुनिश्चित करें। और कार्यक्रम को सफल बनाए।
No comments