पकरी बरवाडीह परियोजना ने (RLS) के माध्यम से 1000वीं कोयला रेक का सफलतापूर्वक डिस्पैच किया। बड़कागांव हजारीबाग एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की ...
पकरी बरवाडीह परियोजना ने (RLS) के माध्यम से 1000वीं कोयला रेक का सफलतापूर्वक डिस्पैच किया।
बड़कागांव हजारीबाग
एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने मंगलवार को अपने स्वर्णिम इतिहास में एक और नया अध्याय जोड़ा है। परियोजना ने बनादाग रेलवे साइडिंग से रैपिड लोडिंग सिस्टम (RLS) के माध्यम से 1000वीं कोयला रेक का सफलतापूर्वक डिस्पैच किया।इस विशेष अवसर पर महाप्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) एस.के. दुबे द्वारा 1000वीं रेक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में साइडिंग परिसर में एक केक कटिंग समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गौरतलब है कि रैपिड लोडिंग सिस्टम के माध्यम से पहली रेक का डिस्पैच 20 सितम्बर 2023 को हुआ था। इसके बाद परियोजना ने 4 मई 2025 को 500वीं रेक का डिस्पैच किया और केवल दो महीनों के रिकॉर्ड समय में 1000वीं रेक तक का सफर तय कर लिया। यह उपलब्धि उच्च कार्यक्षमता, समन्वय और योजनाबद्ध संचालन की मिसाल है। इस बेहतरीन उपलब्धि के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है एशिया की सबसे लंबी 21 किलोमीटर लंबी कोयला कन्वेयर बेल्ट ने, जो खदान से सीधे आरएलएस तक कोयला पहुँचाती है। यह प्रणाली पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल है, जो सड़कों पर वाहनों की निर्भरता कम करती है और प्रदूषण में कमी लाती है।
इस मील के पत्थर के साथ एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह परियोजना ने एक बार फिर सुरक्षित, सतत और स्मार्ट खनन के अपने संकल्प को दोहराया है और कोयला खनन उद्योग में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments