पीजी डिप्लोमा इन योग में नामांकन हेतु 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन डिप्लोमा प्राप्त करने वाले 89% विद्यार्थियों का अब तक हुआ है प्लेसमेंट: ...
पीजी डिप्लोमा इन योग में नामांकन हेतु 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
डिप्लोमा प्राप्त करने वाले 89% विद्यार्थियों का अब तक हुआ है प्लेसमेंट: डॉ अमित कुमार सिंह
हजारीबाग झारखंड
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के योग केंद्र द्वारा संचालित पीजी डिप्लोमा इन योगा मे नामांकन के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए योग केंद्र के निदेशक डॉ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए 15 जुलाई तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसमे 45 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक उत्तीर्ण् कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए किसी भी उम्र के व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
डॉ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को प्राणायाम तथा आसन सहित योग की विस्तृत शिक्षा दी जाती है। इसके साथ प्रशिक्षकों द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा, मर्म चिकित्सा, सुजोक चिकित्सा, जल चिकित्सा, मेरिडियन तथा एक्यूप्रेशर जैसे विधाओं की भी जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इसकी कक्षाएं पूर्वाह्न 7 से 10 बजे तक संचालित होते हैं।
डॉ अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह पाठ्यक्रम 2019 से नियमित संचालित किया जा रहा है तथा यह अत्यंत सफल एवं लोकप्रिय रहा है। वर्तमान समय में योग के बढ़ते मांग को देखते हुए यह पाठ्यक्रम को प्रारंभ किया गया था। अभी तक 215 विद्यार्थियों ने योग में डिप्लोमा की उपाधि को प्राप्त किया है। उन्होंने आगे बताया कि इसमें 89% लोगों का सरकारी एवं अर्ध सरकारी संस्थानों में प्लेसमेंट भी हो चुका है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments