FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NTPC सुधरा लेडीज क्लब द्वारा राहम में महिलाओं को 20 दरीयां एवं 2 गैस चूल्हे की प्रदान।

NTPC सुधरा लेडीज क्लब द्वारा राहम में महिलाओं को 20 दरीयां एवं 2 गैस चूल्हे की प्रदान। टंडवा/चतरा झारखंड  ब्यूरो रिपोर्ट   एनटीपीसी टंडवा: -...


NTPC सुधरा लेडीज क्लब द्वारा राहम में महिलाओं को 20 दरीयां एवं 2 गैस चूल्हे की प्रदान।


टंडवा/चतरा झारखंड 

ब्यूरो रिपोर्ट 



एनटीपीसी टंडवा:- महिला सशक्तिकरण एवं सामुदायिक विकास के अंतर्गत एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा द्वारा राहम आजीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओं को 20 दरियां एवं 2 गैस चूल्हे प्रदान किए गए। यह पहल वसुधरा लेडीज क्लब एवं सामुदायिक विकास (सीडी/सीएसआर) के संयुक्त तत्वावधान में की गई, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को सशक्त करना एवं उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।

कार्यक्रम में वसुंधरा लेडीज क्लब की अध्यक्षा दीपाली आचार्य, सीएसआर कार्यपालक राहुल, एवं वसुधरा लेडीज क्लब की सदस्याएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए सक्रिय सहभागिता निभाई।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close