FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पति ने पत्नी को पीटा, ससुराल में घुसकर की पिटाई, गोली मारने की दी धमकी वीडियो शोशल मिडिया वायरलNews

 * पति ने पत्नी को पीटा, ससुराल में घुसकर की पिटाई, गोली मारने की दी धमकी वीडियो शोशल मिडिया वायरल* *कौशांबी  जनपद के करारी थाना के कस्बा मे...



 *पति ने पत्नी को पीटा, ससुराल में घुसकर की पिटाई, गोली मारने की दी धमकी वीडियो शोशल मिडिया वायरल*

*कौशांबी  जनपद के करारी थाना के कस्बा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है  
एक दबंग युवक ने अपनी  पत्नी और ससुर को बेरहमी से पीटा। 
ससुराल घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
 दबंग ने गोली मार देने की बात कही। 
पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है और पुलिस अधीक्षक से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
 घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
पीड़िता ने कहा कि वह मानसिक रूप से प्रताड़ित है और आरोपी हर बार जान से मारने की धमकी देता है। 
पीड़िता ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 ब्यूरो रिपोर्ट 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close