FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

मैनपुरी जनपद में भोगांव के मोहल्ला जगत नगर निवासी कमांडो ओमपाल राजपूत को जम्मू कश्मीर के ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल श्रीनगर मे मेडल के साथ सम्मानNews

 मैनपुरी जनपद में भोगांव के मोहल्ला जगत नगर निवासी कमांडो ओमपाल राजपूत को जम्मू कश्मीर के ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल श्रीनगर मे ...





 मैनपुरी जनपद में भोगांव के मोहल्ला जगत नगर निवासी कमांडो ओमपाल राजपूत को जम्मू कश्मीर के ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल श्रीनगर मे मेडल के साथ सम्मान किया गया। CRPF 87 स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम एवं मेडल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजेश कुमार महानिदेशक जम्मू कश्मीर (IPS)DG CRPF के द्वारा ओमपाल सिंह राजपूत (110 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पुलवामा श्रीनगर) विधानसभा चुनाव जम्मु और कश्मीर में शांति पूर्ण कराने के लिए DG disk's और प्रशंसा पत्र के साथ दिया गया। जहां विनीत ब्रजलाल महानिरीक्षक पश्चिम कश्मीर सेक्टर (IG) पवन कुमार शर्मा श्रीनगर सेक्टर (IG) उपस्थित रहे। ओम पाल के इस सम्मान की नगर के लोगों ने बधाई दी है।

 रिपोर्ट - प्रदीप सैनी 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close