FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

झारखंड: नीमडीह पुलिस ने चोरी के आरोपी को पकड़कर भेजा न्यायिक हिरासत मेंNews

झारखंड, सरायकेला खरसवां    रिपोर्ट- बाणेश्वर महतो झारखंड: नीमडीह पुलिस ने चोरी के आरोपी को पकड़कर भेजा न्यायिक हिरासत में सरायकेला: सरायकेला...

झारखंड, सरायकेला खरसवां 

 रिपोर्ट- बाणेश्वर महतो

झारखंड: नीमडीह पुलिस ने चोरी के आरोपी को पकड़कर भेजा न्यायिक हिरासत में

सरायकेला: सरायकेला खरसवां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र से एक युवक को चोरी के आरोप में नीमडीह पुलिस ने पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।एक राशन दुकानदार ने अपने दुकान में चोरी का आवेदन 8 जुलाई को दिया था,पीड़ित राशन दुकानदार राकेश सिंह के आवेदन के आधार पर कांड संख्या -32/2025, दिनांक 08.07.2025, धारा 303(2)/334(1) BNS-2023 के आधार पर जांच शुरू किया गया एवं खुफिया कैमरा तथा आधुनिक तकनीकी के मदद से चोर का पहचान कर सोमवार की सुबह 7 बजे आसपास अभियुक्त को गिरफ्ततार किया गया।
लिखित आवेदन में राकेश सिंह ने चांडिल स्टेशन रोड़ में स्थित राशन दुकान का करकट हटाकर एक बंडल सिगरेट एवं काउंटर से चार हज़ार रुपये चोरी कर लेने जाने का आवेदन दिया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त पेलु सरदार उर्फ समर सिंह, उम्र 18 वर्ष,पिता स्व0 हरिपद सिंह, सा0 ऊपर पितकी, थाना नीमडीह, जिला सरायकेला-खरसवां को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर चोरी किये गए 10 पैकेट सिगरेट भी बरामद हुआ।जिसको विधिवत जप्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को आगे की करवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close