FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

इतिहास का एक ऐसा सच जिसे देशवासियों से भूतपूर्व सरकार ने दबा दिया गया थाNews

 इतिहास का एक ऐसा सच जिसे देशवासियों से भूतपूर्व  सरकार ने दबा दिया गया था एक बार औरंगजेब के दरबार में एक शिकारी जंगल से पकड़कर एक बड़ा भारी...


 इतिहास का एक ऐसा सच जिसे देशवासियों से भूतपूर्व  सरकार ने दबा दिया गया था

एक बार औरंगजेब के दरबार में एक शिकारी जंगल से पकड़कर एक बड़ा भारी शेर लाया !
लोहे के पिंजरे में बंदशेर बार-बार दहाड़ रहा था !
बादशाह कहता था... इससे बड़ा भयानक शेर दूसरा नहीं मिल सकता !दरबारियों ने हाँ में हाँ मिलायी..
किन्तु वहाँ मौजूद राजा जसवंत सिंह जी ने कहा -
इससे भी अधिक शक्तिशाली शेरमेरे पास है ! क्रूर एवं अधर्मी औरंगजेब को बड़ा क्रोध हुआ !
उसने कहा तुम अपने शेर को इससे लड़ने को छोडो..
यदि तुम्हारा शेर हार गया तो तुम्हारा सर काट लिया जायेगा ...... !
दुसरे दिन किले के मैदान में दो शेरों का मुकाबला देखनेबहुत बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गयी !औरंगजेब बादशाह भी ठीक समय पर आकर अपने सिंहासन पर बैठगया !
राजा जसवंत सिंह अपने दस वर्ष के पुत्र राजकुमार पृथ्वी सिंह के साथ आये !
उन्हें देखकर बादशाह ने पूछा--आपका शेर कहाँ है ?
जसवंत सिंह बोले- मैं अपना शेर अपने साथ लाया हूँ !आप केवल लडाई की आज्ञा दीजिये ! बादशाह की आज्ञा से जंगली शेर को लोहे के बड़े पिंजड़े में छोड़ दिया गया ! जसवंत सिंह ने अपने पुत्र को उस पिंजड़े में घुस जाने को कहा !बादशाह एवं वहां के लोग हक्के-बक्के रह गए !
किन्तु दस वर्ष का निर्भीक बालक पृथ्वी सिंह पिता को प्रणाम करके हँसते- हँसते शेर के पिंजड़े में घुस गया !
शेर ने पृथ्वी सिंह की ओर देखा !
उस तेजस्वी बालक के नेत्रों में देखते ही एक बार तो वह पूंछ दबाकर पीछे हट गया.. लेकिन मुस्लिम सैनिकों द्वारा भाले की नोक से उकसाए जाने पर शेर क्रोध में दहाड़ मारकर पृथ्वी सिंह पर टूट पड़ा !
वार बचा कर वीर बालक एक ओर हटा और अपनी तलवार खींच ली !
पुत्र को तलवार निकालते हुए देखकर जसवंत सिंह ने पुकारा -बेटा, तू यह क्या करता है ? शेर के पास तलवार है क्या जो तू उस पर तलवार चलाएगा ?
यह हमारे हिन्दू-धर्म की शिक्षाओं के विपरीत है और धर्मयुद्ध नहीं है ! पिता की बात सुनकर पृथ्वी सिंह ने तलवार फेंक दी और निहत्था ही शेर पर टूट पड़ा ! अंतहीन से दिखनेवाले एक लम्बे संघर्ष के बाद आख़िरकार उस छोटे से बालक ने शेरका जबड़ा पकड़कर फाड़ दिया और फिर पूरे शरीर को चीर दो टुकड़े कर फेंक दिया !
भीड़ उस वीर बालक पृथ्वी सिंहकी जय- जयकार करने लगी !अपने.. और शेर के खून से लथपथ पृथ्वी सिंह जब पिंजड़े से बाहर निकला तो पिता ने दौड़कर अपने पुत्र को छाती से लगा लिया !
तो ऐसे थे हमारे पूर्वजों के कारनामे..
जिनके मुख-मंडल वीरता के ओज़ से ओतप्रोत रहते थे ! और आज हम क्या बना रहे हैं अपनी संतति को..
सारेगामा लिट्ल चैंप्स के नचनिये.. ?
आज समय फिर से मुड़ कर इतिहास के उसी औरंगजेबी काल की ओर ताक रहा है.. हमें चेतावनी देता हुआ सा.. कि ज़रुरत है कि हिन्दू अपने बच्चों को फिर से वही हिन्दू संस्कार दें..ताकि बक्त पड़ने पर वो शेर से भी भिड़ जाये.. !

ब्यूरो रिपोर्ट

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close