FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

HZB आरोग्यम कुणाल महिला एवं बाल अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

HZB आरोग्यम कुणाल महिला एवं बाल अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर  डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं ने लिया लाभ  हम सिर्फ इलाज नहीं, भरोसा...

HZB आरोग्यम कुणाल महिला एवं बाल अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 


डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं ने लिया लाभ 


हम सिर्फ इलाज नहीं, भरोसा और सम्मान देना चाहते हैं यही इस शिविर का मूल उद्देश्य था : हर्ष अजमेरा


हजारीबाग/झारखंड 


हजारीबाग महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल और उनके प्रति जागरूकता को प्राथमिकता देते हुए HZB आरोग्यम कुणाल महिला एवं बाल अस्पताल शनिवार को एक विशेष निःशुल्क महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ और दोपहर तक चला, जिसमें भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति देखी गई। सुबह से ही अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में डेढ़ सौ से भी अधिक महिलाओं ने भाग लिया और विभिन्न जांच व परामर्श सेवाओं का लाभ लिया। यह शिविर विशेष रूप से शहरी,ग्रामीण और निम्नवर्गीय महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था, जो सामान्यतः स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर या तो संकोच करती हैं या आर्थिक कारणों से समय पर इलाज नहीं करा पातीं। 

इस शिविर में ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, यूरिन रूटीन जैसी प्राथमिक जांचों के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड स्क्रीनिंग की सुविधा भी पूर्णतः नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष एंटेनेटल चेकअप की व्यवस्था की गई, जिसमें प्रेग्नेंसी के दौरान आने वाली समस्याओं जैसे चक्कर आना, पीठ दर्द, पेल्विक प्रेशर, और थकावट जैसे लक्षणों की जाँच कर सलाह दी गई। प्रजनन प्रणाली में सूजन, एंडोमेट्रियोसिस, कैंसर के प्रारंभिक लक्षण, सफेद पानी, खुजली, प्रसव के बाद की जटिलताओं जैसी बीमारियों के लिए भी परामर्श एवं आवश्यक जाँच की व्यवस्था की गई थी।

शिविर में सेवाएं देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. रंजना शरण,डॉ. हालेह बदर,डॉ. अभिलाषा फतेहबहादुर सिंह, डॉ. कुमारी ऐश्वर्या,डॉ. पी. शर्मा,डॉ. त्रिशला सिंह मौजूद रहीं. शिविर की सफलता पर अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा की हमारा मानना है की यदि एक महिला स्वस्थ है, तो पूरा परिवार और समाज स्वस्थ होता है। 

इसलिए हमारा प्रयास है की स्वास्थ्य सेवाएं केवल अस्पतालों की चारदीवारी तक सीमित न रहें, बल्कि हर जरूरतमंद महिला तक पहुंचें। उन्होंने आगे कहा की क्षेत्र की महिलाओं ने जिस उत्साह और भरोसे के साथ इस शिविर में भाग लिया, वह हमें आगे और बड़े स्तर पर काम करने की प्रेरणा देता है। भविष्य में हम हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में और भी ऐसे आयोजन करेंगे। स्थानीय महिलाओं और सामाजिक संगठनों ने भी इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की और HZB आरोग्यम कुणाल महिला एवं बाल अस्पताल के इस सामाजिक उत्तरदायित्व को एक प्रेरणास्रोत बताया।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग झारखंड 

Ashok Banty Raj - 98355 33100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close