FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

53 करोड़ की लगत से बनी सड़क पहली बरसात में ही क्षतिग्रस्त

53 करोड़ की लगत से बनी सड़क पहली बरसात में ही क्षतिग्रस्त केरेडारी/हजारीबाग   हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखण्ड अन्तर्गत  कराली गांव से लेकर ...

53 करोड़ की लगत से बनी सड़क पहली बरसात में ही क्षतिग्रस्त


केरेडारी/हजारीबाग 


हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखण्ड अन्तर्गत  कराली गांव से लेकर कोले तक 53 करोड़ की लगत से बनाई गई सड़क बरसात के बारिश में क्षतिग्रस्त और बहने को तैयार हो गया हैं।  आगे बरसात होना बाकी हैं। कई दिनों से अखबार के माध्यम से खबर  दिखाई जा रही हैं। लेकिन अब तक खबरों की कोई असर नहीं दिख रहा, अब देखना होगा कि आगे किया इस पर जिला प्रशासन संवेदक (ठिकेदार) पर नकल कस पाएंगे या हाथी की दांत की तरह आमजनों को देखने को मिलेगा।

 किस योजना से बनाई गई है सड़क 53 करोड़ की लागत से 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् केरेडारी के कराली से बुंडू  कोले तक  23.650 किलोमीटर  कुल लंबाई  है। इस सड़क में  पुलिया भी शामिल हैं। सड़क ग्रामीण विकास कार्य प्रमंडल हजारीबाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जो सेंशन 2024-25 केरेडारी के कराली से कोले गांव तक इस सड़क का निर्माण विशेष प्रमंडल के द्वारा किया गया है।

जिसका संवेदक पूजा इंटरप्राइजेज सिमरिया चतरा का है। इस सड़क का निर्माण उपयोगिता को देखते हुए गुणवत्ता के साथ नही करवाया गया है। जिसके कारण सड़क धीरे धीरे बहता जा रहा है। वहीं उस सड़क का निर्माण लगभग दो माह पूर्व ही उक्त सड़क के निर्माण कार्य को पूर्ण करवाया गया था। लेकिन ठेकेदार की मनमानी से उक्त सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। करोड़ों रुपए की लागत से बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कराली से पताल पंचायत के कोले तक दो माह में ही धारासाही हो गई है। 

इस बाबत मुखिया तुलसी तुरी, बुंडू पंचायत के पंसस प्रतिनिधि मोहन कुमार,किचटो पंसस सुनीता देवी,दीपक कुमार साहू, रौशन कुमार, मणिलाल महतो, उपेंद्र यादव ने कहा कि सड़क का निर्माण के समय संवेदक पिच के अंदर जेएसबी नही डाला है।  जिसके कारण सड़क टूटता जा रहा है। उक्त लोगो ने सड़क के उपयोगिता के आधार पर निर्माण की गुणवत्ता का जांच करने के लिए हजारीबाग उपायुक्त को एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। वहीं केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के अति सुदरवर्ती क्षेत्र बुंडू पताल को केरेडारी से कोले तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बन जाने से ग्रामीणों में एक उम्मीद कि आश जगी थी ताकि बुंडू व पताल पंचायत से प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में राहगीरो को किसी भी तरह के अब कोई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा जबकि सड़क ने पहले ही बारिस में पोल खोल दिया है। आगे ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में गुणवत्ता विहीन निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे कम समय में ही सड़क में जगह जगह पिच के बीच से है कीचड़ निकलना चालू हो चूका है। बीते कुछ दिनों से जगह जगह पर सड़क में गड्ढे हो चुके है। और सड़क कई जगह धंस भी चुकी है। वही हिंगवाही घाटी में जो नाली का निर्माण किया गया है।  जिसमें पहाड़ की चाल धसने से नाली पूर्ण रूप से बाधित हो चुकी है। और धीरे-धीरे पी. सी.सी  रोड को भी अपने चपेट में लेते जा रहा है। लोगों का कहना हैं कि सड़क का जो विवरण दिया गया है। उस मुताबिक कार्य हुआ ही नहीं।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग झारखंड 

Ashok Banty Raj - 98355 33100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close