चांडिल गोलचक्कर के यात्री सेड में कचड़ो का भरमार , बदबू से परेशान । चांडिल सरायकेला खरसवां रिपोर्टर :- बानेश्वर महतो कुकडु- सरायकेला खरसवा...
चांडिल गोलचक्कर के यात्री सेड में कचड़ो का भरमार , बदबू से परेशान ।
चांडिल सरायकेला खरसवां
रिपोर्टर :- बानेश्वर महतो
कुकडु- सरायकेला खरसवां जिला के चंदिल अनुमंडल अंतर्गत चांडिल गोलचक्कर पर बने सरकारी यात्री सेड का निर्माण राहगीरों व बस का इंतजार कर रहे लोगों के लिए किया गया है, जहां लोग घंटों बस एवं बारिश से बचाव के लिए रूकते हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर स्थित गोलचक्कर का एक मात्र यात्री सेड इन दिनों कचड़ों का अंबार लग गया है। यात्री सेड का फर्स मानों गंदगी का ढेर जम गया है। जहां बुदबु से लोग परेशान हैं। यात्री सेड पुरे वातावरण में बदबू फैला रहा है। बारिश से बचने के लिए लोग यात्री सेड में जा रहे हैं, लेकिन नाक ढक कर भी लोग बदबू से परेशान हैं। यात्री सेड का हालत देखने से लगता है स्वच्छ भारत का परिकल्पना सिर्फ और सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गया है। बड़े बड़े बैनर लगाकर स्वच्छता का डिंग हांकने वाले पदाधिकारी, बड़बोले नेता को स्वच्छ भारत के अस्वच्छ यात्री सेड दिखाई नहीं देता,जो अति व्यस्त क्षेत्र एन एच 33 के गोलचक्कर का यात्री सेड प्रदुषण फैला रहा है।सारी समस्याओं को देखते हुए तत्काल ही विभाग को संज्ञान लेकर साफ सफाई करना चाहिए। जिससे यात्रा करने वाले यात्रीयों जो भी रुकते है,उनको होने वाले गन्दगी के संक्रमित रोगों से बचाया जा सके।
No comments