FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गाड़ीलौंग के देवी मंडप समीप रोड टूटने से एक किसान गिरकर घायल

गाड़ीलौंग के देवी मंडप समीप रोड टूटने से एक किसान गिरकर घायल इस रास्ते से गुजरने वाले सैकड़ों छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने में हो रही का...

गाड़ीलौंग के देवी मंडप समीप रोड टूटने से एक किसान गिरकर घायल


इस रास्ते से गुजरने वाले सैकड़ों छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने में हो रही काफी परेशानियां,


टंडवा झारखंड
ब्यूरो रिपोर्ट
अशोक बंटी राज/कुलदीप कुमार दास

टंडवा :- औद्योगिक नगरी टंडवा में प्रखंड क्षेत्र के गाड़ीलौंग देवी मंडप समीप एक रस्ता टूटने से एक किसान गिरकर घायल हो गया है।उक्त किसान खेत से हल चलाकर वापस इसी रास्ते से घर आ रहा था।इसी क्रम में टूटे हुए रास्ते में पैर फिसलने से गिर गया जिसके बाद ओ बेहोश की स्तिथि में हो गया। बेहोशी की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही उसे उठाने के लिए सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित हो गए हैं।जिसके बाद उसके मुंह में पानी मार कर उसे होश में लाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ते से हमारे पूर्वजों के द्वारा कई पीढियां से आना जाना लगा हुआ है। बरसात के मौसम में यह रास्ते टूटने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस रास्ते में एक सरकारी पुलिया का भी निर्माण किया गया है।पूर्व में सरकारी फंड से इस रास्ते को मरम्मत करवाया गया था।

सर्वे सड़क 

किसान को गिरने से गाड़ीलौंग के ग्रामीण काफी आक्रोश में हैं। प्रत्येक दिन इस रास्ते से सैकड़ो की संख्या में राहगीर गुजरते हैं।इस रास्ते में गाड़ीलौंग के अलावा कामता मासिलौंग के रहगीरो के साथ साथ समीप विद्यालय के बच्चों को आवागमन में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। भरी बस्ती में रह रहे सैकड़ो ग्रामीणों को इस रास्ते से राशन पानी लाने, मार्केट जाने में काफी तकलीफे उठाने पड़ रहा है। हालांकि इस रास्ते को टूटे लगभग 1 महीने हो गया है लेकिन इसका मरम्मत के लिए किसी जनप्रतिनिधियों ने या संबधित अधिकारियो ने भी अभी तक कोई संज्ञान नही लिया है।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close