उत्तम यादव गिरोह के चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार। हजारीबाग पुलिस की बड़ी सफलता, बिना नंबर प्लेट की कार से लेवी वसूली की थी योजना। हजा...
उत्तम यादव गिरोह के चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार।
हजारीबाग पुलिस की बड़ी सफलता, बिना नंबर प्लेट की कार से लेवी वसूली की थी योजना।
हजारीबाग झारखंड
हजारीबाग: कुख्यात उत्तम यादव गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई में हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य बिना नंबर प्लेट की कार में सवार होकर बंडासिंघा-खैरा रोड से इचाक की ओर जा रहे हैं, जहां वे कारोबारियों से लेवी वसूली और धमकी देने की योजना बना रहे थे। एसपी अंजनी अंजन के निर्देश 7 पर बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार समेत एक टीम गठित की गई। चामुदोहर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बेलोनो कार को रोका गया। पुलिस को देखते ही कार सवार भागने लगे, लेकिन टीम ने चारों को खदेड़ कर पकड़ लिया।गिरफ्तार अपराधियों में नितेश वर्मा उर्फ संटू, बिट्टू वर्मा उर्फ बिट्टू सोनी, जटाधारी यादव उर्फ मोदी और सुनील कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी चतरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। तलाशी के दौरान नितेश और बिट्टू के पास से एक-एक लोडेड देशी कट्टा और 315 बोर की दो जिन्दा गोलियां बरामद की गईं। इनके पास से चार मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की कार भी जब्त की गई। पुलिस पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि वे उत्तम यादव के गिरोह के लिए काम करते हैं और ठेकेदारों व कारोबारियों से वसूली करने जा रहे थे। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। छापामारी दल में गोरहर थाना के सुरेन्द्र राम, हवलदार अशोक कुमार सिंह, आरक्षी अनन्त कुमार, रणविजय कुमार सिंह और संदीप कुमार सिंह शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग झारखंड
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments