हाईवा की लापरवाही से गई एक मजदूर की जान टंडवा झारखंड रिपोर्ट अमेरिका कुमार दास चतरा जिले के टंडवा ब्लॉक परिसर से कुछ ही दूरी पर हो रहे...
हाईवा की लापरवाही से गई एक मजदूर की जान
टंडवा झारखंड
रिपोर्ट अमेरिका कुमार दास
चतरा जिले के टंडवा ब्लॉक परिसर से कुछ ही दूरी पर हो रहे भवन निर्माण में भारी लापरवाही बरते जाने से एक मज़दूर की मौत हो गई। बन रहे भवन में एनटीपीसी से उत्पादित देर रात तक छाई भरा जा रहा था। हाईवा से डंपिंग करते वक्त एक मजदूर चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गया। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर बरती गई लापरवाही की हो रही है चर्चा। मृतक मजदूर का नाम नंदलाल मोची उम्र 35 पिता भुनेश्वर राम पत्नी रूपा देवी एक पुत्र दो पुत्री हैं ग्राम साल्गश पोस्ट सगलिम पांकी थाना जिला पलामू क्षेत्र का बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो घटना रात्री लगभग 11:30 बजे की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच- पड़ताल में जुटी हैं। बताया जाता है कि दुर्घटना में मजदूर की मौत होने के बाद हाईवा चालक ने वाहन को लेकर फरार हो गया। जबकि उक्त वाहन से संबंधित कई अहम दस्तावेज पुलिस की हाथ लगी है।
No comments