FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रयागराज बिजली की अत्याधिक कटौती से नाराज विधायक ने अधीक्षण अभियंता को लगाई फटकारNews

  बिजली की अत्याधिक कटौती से नाराज विधायक ने अधीक्षण अभियंता को लगाई फटकार बारा प्रयागराज। विधान सभा क्षेत्र बारा में विद्युत विभाग की कार्य...


 बिजली की अत्याधिक कटौती से नाराज विधायक ने अधीक्षण अभियंता को लगाई फटकार

बारा प्रयागराज। विधान सभा क्षेत्र बारा में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर विधायक बारा डॉक्टर वाचस्पति काफी नाराज हैं। बुधवार को उन्होंने अधीक्षण अभियंता प्रयागराज को अपने आवास पर बुलाया और जमकर फटकार लगाई।
 विगत दिनों हुई बरसात और बाढ़ के बाद बारा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है। हो रही कटौती और ट्रिपिंग से असंतुष्ट उपभोक्ताओं ने इसकी जानकारी विधायक बारा को दिया। इससे असंतुष्ट विधायक बारा ने अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रयागराज को अपने आवास पर बुलाया। विधायक बारा के मीडिया प्रभारी नीरज कुमार केसरवानी ने बताया कि विधायक ने स्पष्ट कहा है कि बिजली व्यवस्था में सुधार लाएं नहीं तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि मेरे प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ श्यामू द्वारा दी गई सूची में से क्षमता वृद्धि के तहत जो ट्रांसफॉर्मर नहीं लगे है उनको तत्काल लगाया जाए, थोड़ा बहुत काम जो शेष बचा है उनको भी अतिशीघ्र पूरा कर लें। विद्युत आपूर्ति कम से कम अट्ठारह घंटे अवश्य हो। अधीक्षण अभियंता ने विद्युत आपूर्ति में सुधार की आश

 रिपोर्ट 

       विजय कुमार मिश्रा

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close