झारखंड सरायकेला, खरसवां संवाददाता- बाणेश्वर महतो झारखंड: नीमडीह पुलिस ने छापेमारी कर बियर के साथ एक को किया गिरफतार सरायकेला:-सरायकेला-...
झारखंड सरायकेला, खरसवां
संवाददाता- बाणेश्वर महतो
झारखंड: नीमडीह पुलिस ने छापेमारी कर बियर के साथ एक को किया गिरफतार
सरायकेला:-सरायकेला-खरसवां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के डाहुबेड़ा टोला बनकाटी में नीमडीह पुलिस द्वारा एक राशन दुकान पर छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब व बीयर बरामद किया गया एवं शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया।थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक सरायकेला के निर्देशानुसार थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनाकर डाहुबेड़ा टोला बनकाटी में अमरेन्द्र सिंह सरदार के राशन दुकान में छापामारी किया गया। छापेमारी के दौरान बंगाल का किंगफिशर 18 बोतल, दीलसे 70 बोतल, अरूणाचल प्रदेश का किंग गोल्ड 6 बोतल बरामद किया गया एवं मौके से दुकान संचालक सह शराब कारोबारी 34 वर्षीय अमरेन्द्र सिंह सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि अमरेन्द्र सिंह सरदार अपने राशन दुकान में बंगाल, अरूणाचल प्रदेश आदि राज्यों का शराब व बीयर अवैध तरीके से बेचते थे। उन्होंने कहा कि जिला के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामारी कर शराब व बीयर के साथ शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ,एस आई हरेंद्र कुमार पाठक, एएसआई मोकलेसुर रहमान ,चालियामा पीकेट के एएसआई नेपाल चन्द्र महतो एवं नीमडीह थाना के शस्त्र वल शामिल थे।
No comments