FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

विभावि में स्टार्टअप मीट का हुआ आयोजन

विभावि में स्टार्टअप मीट का हुआ आयोजन वेब मंथन- वीबीयूनेशन से जुड़े विद्यार्थियों ने की पहल हजारीबाग झारखंड  विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छा...

विभावि में स्टार्टअप मीट का हुआ आयोजन


वेब मंथन- वीबीयूनेशन से जुड़े विद्यार्थियों ने की पहल


हजारीबाग झारखंड 


विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को एक प्रेरणादायक स्टार्टअप मीट का आयोजन 'आहार' कैंटीन परिसर में किया। इसमें विश्वविद्यालय के ऐसे पूर्व और वर्तमान छात्र, जो सफल स्टार्टअप चला रहे हैं एकत्र हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन वेब मंथन-वीबीयूनेशन (वीबीयू का छात्र समुदाय) के अंतर्गत टेक सोसाइटी ने किया।

टेकीज़ गेटवे (डिजिटल मार्केटिंग कंपनी) के संस्थापक राजीव, ओ.जी फार्म्स और विद्या विशारद विद्यालय के संस्थापक अविनय राज, महिलाओं के एसेसरीज ब्रांड 'नई नारी' की संस्थापक ऋषिका दीप, एड-टेक प्लेटफॉर्म 4स्टडी पावर के संतोष और रितलैब (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म) के संस्थापक सर्वेश अतिथि के रूप में शामिल हुए। इन्होंने छात्रों के साथ स्टार्टअप, बिज़नेस, फाइनेंस आदि विषयों पर खुलकर चर्चा की। यूसेट की प्लेसमेंट अधिकारी डॉ अर्चना रीना धान बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। टीवीएस ऑटोमोबाइल से जिज्ञांसु राय विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए और सभी को ऑटोमोबाइल उद्योग के बारे में जानकारी दी तथा छात्रों के लिए इसके लाभ बताए। दोनों ने छात्रों की मदद करने और हर संभव सहयोग देने का वादा किया।
यह मीट पॉडकास्ट शैली में आयोजित हुई जिसमें शौर्या श्री और आदर्श ने मेज़बानी की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने संस्थापकों से कई सवाल पूछे, जिससे यह संवादात्मक और रोचक बना रहा। वेब मंथन सोसाइटी के अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आने वाले समय में ऐसे कई आयोजन होते रहेंगे ।कार्यक्रम की सफलता में कोर टीम के सदस्यों नवीन कुमार, आदर्श, अमन, अविनय राज, शौर्या श्री, स्पर्धा ऋषव, शगुफ्ता, मिश्कात और इरफान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन छात्रों के चेहरों पर मुस्कान, तालियों की गड़गड़ाहट और नई प्रेरणा के साथ हुआ।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग झारखंड 

Ashok Banty Raj - 98355 33100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close