श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन हजारीबाग टाउन स्टेशन से शुभारंभ, विधायक प्रदीप प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर दी सौगात, हजारीबाग झारखंड श्रावणी मेले ...
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन हजारीबाग टाउन स्टेशन से शुभारंभ, विधायक प्रदीप प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर दी सौगात,
हजारीबाग झारखंड
श्रावणी मेले के शुभ अवसर पर हजारीबाग वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा रांची और भागलपुर के बीच चलाई जा रही श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (08646/08645) का संचालन प्रारंभ किया गया है। इस विशेष ट्रेन का ठहराव हजारीबाग टाउन स्टेशन (HZBN) पर दोनों दिशाओं में सुनिश्चित किया गया है, जो देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सुविधा है।
इस ट्रेन का संचालन रांची और भागलपुर के बीच किया जा रहा है, जिसका हजारीबाग टाउन स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव सुनिश्चित किया गया है। ट्रेन संख्या 08646 (रांची से भागलपुर) हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी, जो हजारीबाग टाउन स्टेशन पर सुबह 2:40 बजे पहुंचगी और 2:45 बजे प्रस्थान करगी । वहीं, ट्रेन संख्या 08645 (भागलपुर से रांची) हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलगी , जो रात 10:25 बजे हज़ारीबाग टाउन पहुंचगी और 10:30 बजे रवाना होगी । यह विशेष सेवा आज 10 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी और प्रत्येक दिशा में कुल 14 फेरे लगाएगी।
इस सुविधा का शुभारंभ आज देर रात 2:40 बजे हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद जी द्वारा हज़ारीबाग टाउन स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री शेपाली गुप्ता, कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, कौलेश्वर रजक, विनोद सिहं, जिप सदस्य प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा, सुमन राय, प्रमेश्वर यादव , रामअवतार शर्मा, कटकमदाग मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उप प्रमुख विमल गुप्ता, बिरजू रवि, राजेश यादव, राजेश ठाकुर, शशि ठाकुर, शेखर कुमार, राकेश मेहता, चंदन सिहं, राहूल मंडल, मोनू कुमार, सौरभ सिहं, दिलीप यादव, प्रित गुप्ता, कृष्णा साहु, पिन्टु कुमार, भजन साहु, पुरूषोतम कुमार, आंनद साह, ज्वाला प्रताप, चिन्टु सिहं, विषु कुमार, साहिल सिहं, छोटु मिश्रा, भास्कर कुमार, पवन गिरि, श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक व रेलवे कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए विधायक प्रदीप प्रसाद ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल जी के प्रति विशेष आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यह पहल हजारीबाग जैसे धार्मिक भावना से जुड़े क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए सुविधा और सम्मान दोनों का प्रतीक है। विधायक प्रदीप प्रसाद ने आश्वस्त किया कि आगे भी हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के विकास और सुविधाओं के विस्तार के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 98355 33100
No comments