काँवर यात्रा के दौरान धार्मिक आस्था के साथ साथ स्वयं की सुरक्षा का ध्यान व संयम बनाये रखना अति आवश्यक है -: सतेन्द्र सेंगर "संस्थापक...
काँवर यात्रा के दौरान धार्मिक आस्था के साथ साथ स्वयं की सुरक्षा का ध्यान व संयम बनाये रखना अति आवश्यक है -: सतेन्द्र सेंगर "संस्थापक" मीडिया अधिकार मंच भारत
उ.प्र. औरैया, के युवा समाज सेवी एवं मीडिया अधिकार मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि श्रावण माह के सुरु होते ही प्रदेश भर अनेकों क्षेत्रो से हजारों लाखों की संख्या में शिवभक्त श्रद्धालु अपने अपने घरों से काँवर यात्रा पर निकलने की अभी से तैयारियां सुरु कर दी है, वहीं दूसरी ओर काँवर यात्रा पर निकलने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था आदि को दुरस्त रखने की लिये सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशन प्रशासन ने भी कमर कस ली है, युवा समाज सेवी सतेन्द्र सेंगर ने शिवभक्तों तथा अन्य सभी काँवर यात्रियों से अपील करते हुये कहा हैकि काँवर यात्रा के दौरान धार्मिक आस्था के साथ साथ अपनी सुरक्षा का ध्यान व संयम बनाये रखना मानवीय कृत्यबों को निभाते हुये क्षेत्रीय प्रशासन का सहयोग करें, सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि कांवर यात्रा में दौरान अधिकांश यात्रीगणों रास्ते विपरीत दिशा या नियम बिरुद्ध यात्रा करते समय बड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाते है तथा कुछ यात्रियों के द्वारा बेहद अश्लील एवं फूहड़ता भरी भाषाओं का उपयोग करते हुये अपने स्वयं की क्षेत्र व समाजिक संस्थाकारों को धूमिल करते हुये देखा जाता है, इस पर भी सतेन्द्र सेंगर ने काँवर यात्रियों शिवभक्तों से अपील करते हुये कहा कि यात्रा के दौरान नियमानुसार सही दिशा में यात्रा करने के साथ किसी प्रकार अमर्यादित भाषा का प्रयोग ना करने की अपील करते हुये कहा अपने परिवारिक संस्कारों बनाये रखें जिससे आपके वंश आपके क्षेत्र व आपके समाज के संस्कारों की छवि धूमिल ना हो
संवाददाता *सत्य प्रकाश बाजपेई *
No comments