FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

विभावि के राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ विदाई समारोह

विभावि के राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ विदाई समारोह सोनम और विषेक ने जीता 'सुश्री और श्री राजनीति विज्ञान' का ताज हजारीबाग झ...

विभावि के राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ विदाई समारोह


सोनम और विषेक ने जीता 'सुश्री और श्री राजनीति विज्ञान' का ताज


हजारीबाग झारखंड 


विभावि के राजनीति विज्ञान विभाग में आज सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने की। इस अवसर पर चतुर्थ समसत्र के विद्यार्थी आंचल कुमारी, सुहानी कुमारी, सोनम कुमारी, तेजस्वी कुमारी, कुमार विषेक तथा कतीबुन प्रवीण ने विभाग में और विश्वविद्यालय में बीताए दो वर्ष के अपने संस्मरण सुनाए। विद्यार्थियों ने विभाग की प्रशंसा की एवं बताया की इन दो वर्षो ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। उन्होंने अपने द्वितीय समसत्र के अनुजों को कुछ महत्वपूर्ण संदेश भी दिए। संगीता ने इस अवसर पर एक अर्थपूर्ण गीत सुनाई। द्वितीय समसत्र के विद्यार्थियों ने पूरे समारोह की व्यवस्था की। प्रियंका ने अपने गीत से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। शिवानी और नैना ने अपने संबोधन के माध्यम से बताया कि वह अपने सीनियर से बहुत कुछ सीखे हैं। उन्होंने अपने सीनियर विद्यार्थियों को चतुर्थ समसत्र की परीक्षा में तथा जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर अमन, सूरज और कृष्णा के द्वारा एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके विजेता सोनल और विषेक विद्यार्थी को 'सुश्री और श्री राजनीति विज्ञान' के सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में समाज विज्ञान संकायअध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक तथा विभागीय शिक्षक डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अजय बहादुर सिंह, जेआरएफ-नेट प्रशिक्षक डॉ रुखसाना बानो तथा शोधार्थी धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र पंडित, रवि विश्वकर्मा, विकास कुमार रवि, प्रतीक कुमार, विकास कुमार यादव अपने-अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन किरण कुमारी ने किया। स्वागत संबोधन पिंटू कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन कुमार ज्योतिष ने दिया।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Aahok Banty Raj - 98355 33100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close